ETV Bharat / state

बदायूं: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, बच्ची सहित पति-पत्नी झुलसे - बदायूं ताजा खबर

बदायूं जनपद के उसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव में चूल्हे की चिंगारी से दो घर जल गए. इस दौरान घर में मौजूद पति पत्नी समेत बच्ची झुलस गए. तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

घरों में हुए नुकसान का आकलन करते राजस्व निरीक्षक
घरों में हुए नुकसान का आकलन करते राजस्व निरीक्षक
author img

By

Published : May 3, 2020, 9:05 PM IST

बदायूं : उसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चूल्हे से उठी चिंगारी से दो घर जल गए. इस दौरान घर में मौजूद पति-पत्नी और बच्ची बुरी तरह झुलस गए. साथ ही आग की चपेट में आने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं दूसरे घर में रखा अनाज और कुछ सामान जल कर राख हो गया. समय रहते ग्रामीणों ने एक दूसरे की मदद से आग पर काबू पा लिया जिसके कारण ज्यादा नुकसान नहीं हो सका.

दरअसल, उसावां थाना क्षेत्र के गांव बीरमपुर निवासी रमेश पुत्र राजाराम के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई. जब तक रमेश की पत्नी सत्यवती अपनी सात वर्षीय पुत्री के साथ घर से बाहर निकल पाती. तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों झुलस गए. पत्नी और बच्ची को बचाने के चक्कर में रमेश भी झुलस गया. ग्रामीणों ने मौका रहते आग पर काबू पा लिया जिससे गनीमत रही कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

आग से झुलसे तीनों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने क्षति की रिपोर्ट तैयार कर भेज दी है.

दोनों घरों में हुए नुकसान का आकलन कर लिया है. अनाज और कपड़े के अलावा दैनिक उपयोग की चीजें अधिकतर जल गई हैं. रिपोर्ट अग्रसारित कर दी है. जल्द ही इमदाद मुहैया कराई जाएगी.

- सुखवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक

बदायूं : उसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चूल्हे से उठी चिंगारी से दो घर जल गए. इस दौरान घर में मौजूद पति-पत्नी और बच्ची बुरी तरह झुलस गए. साथ ही आग की चपेट में आने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं दूसरे घर में रखा अनाज और कुछ सामान जल कर राख हो गया. समय रहते ग्रामीणों ने एक दूसरे की मदद से आग पर काबू पा लिया जिसके कारण ज्यादा नुकसान नहीं हो सका.

दरअसल, उसावां थाना क्षेत्र के गांव बीरमपुर निवासी रमेश पुत्र राजाराम के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई. जब तक रमेश की पत्नी सत्यवती अपनी सात वर्षीय पुत्री के साथ घर से बाहर निकल पाती. तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों झुलस गए. पत्नी और बच्ची को बचाने के चक्कर में रमेश भी झुलस गया. ग्रामीणों ने मौका रहते आग पर काबू पा लिया जिससे गनीमत रही कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

आग से झुलसे तीनों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने क्षति की रिपोर्ट तैयार कर भेज दी है.

दोनों घरों में हुए नुकसान का आकलन कर लिया है. अनाज और कपड़े के अलावा दैनिक उपयोग की चीजें अधिकतर जल गई हैं. रिपोर्ट अग्रसारित कर दी है. जल्द ही इमदाद मुहैया कराई जाएगी.

- सुखवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.