ETV Bharat / state

बदायूं: बेसिक शिक्षा विभाग पर करोड़ों का बिल बकाया - बेसिक शिक्षा विभाग पर 15 करोड़ बिल बकाया

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसमें शिक्षा विभाग पर लगभग 15 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है.

बेसिक शिक्षा विभाग पर बिजली बिल का 15 करोड़ से ज्यादा का बकाया
बेसिक शिक्षा विभाग पर बिजली बिल का 15 करोड़ से ज्यादा का बकाया
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 6:56 PM IST

बदायूं: जिले के कई सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. इन विभागों को कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक नोटिस ही दिया जाता है. इसी का नतीजा है कि जिले में अलग-अलग विभागों पर करीब 40 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है.

बेसिक शिक्षा विभाग पर बिजली बिल बकाया.
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिले के प्रमुख विभागों पर करीब 40 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसमें शिक्षा विभाग पर 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिल बकाया है. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग पर लगभग सवा करोड़ रुपये, स्वास्थ विभाग पर लगभग 26 लाख रुपये और जिला जेल पर लगभग 12 लाख रुपये समेत अन्य विभागों पर भी काफी रुपये बकाया है. इन सब विभागों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस देकर शासन को आख्या दी जाती है, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती है.

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता वाईएस राघव का कहना है कि किस-किस विभाग पर कितना बकाया है, यह बताना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जनपद में सरकारी विभागों पर लगभग 40 करोड़ रुपये का विद्युत बिल का बकाया है. इसमें से बेसिक शिक्षा विभाग पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है. हमारे विभाग की तरफ से प्रतिमाह बिल जमा करने के लिए नोटिस भी दिया जाता है, जिसकी प्रति भी शासन को भी भेजी जाती है. इसको लेकर उच्च अधिकारी भी वार्ता करते हैं.

बिजली बिल बकाये पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत का कहना है कि 31 मार्च तक का जो पेमेंट होना है, वह विभाग से आना है. उसके बाद का पेमेंट पंचायती राज विभाग द्वारा होना है. 31 मार्च तक के बिल विद्युत विभाग से प्राप्त करके हमारे द्वारा भेज दिए गए हैं. वहां से बजट प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा. शेष बिल का भुगतान पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाएगा.

बदायूं: जिले के कई सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. इन विभागों को कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक नोटिस ही दिया जाता है. इसी का नतीजा है कि जिले में अलग-अलग विभागों पर करीब 40 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है.

बेसिक शिक्षा विभाग पर बिजली बिल बकाया.
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिले के प्रमुख विभागों पर करीब 40 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसमें शिक्षा विभाग पर 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिल बकाया है. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग पर लगभग सवा करोड़ रुपये, स्वास्थ विभाग पर लगभग 26 लाख रुपये और जिला जेल पर लगभग 12 लाख रुपये समेत अन्य विभागों पर भी काफी रुपये बकाया है. इन सब विभागों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस देकर शासन को आख्या दी जाती है, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती है.

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता वाईएस राघव का कहना है कि किस-किस विभाग पर कितना बकाया है, यह बताना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जनपद में सरकारी विभागों पर लगभग 40 करोड़ रुपये का विद्युत बिल का बकाया है. इसमें से बेसिक शिक्षा विभाग पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है. हमारे विभाग की तरफ से प्रतिमाह बिल जमा करने के लिए नोटिस भी दिया जाता है, जिसकी प्रति भी शासन को भी भेजी जाती है. इसको लेकर उच्च अधिकारी भी वार्ता करते हैं.

बिजली बिल बकाये पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत का कहना है कि 31 मार्च तक का जो पेमेंट होना है, वह विभाग से आना है. उसके बाद का पेमेंट पंचायती राज विभाग द्वारा होना है. 31 मार्च तक के बिल विद्युत विभाग से प्राप्त करके हमारे द्वारा भेज दिए गए हैं. वहां से बजट प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा. शेष बिल का भुगतान पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.