आजमगढ़: जनपद के सगड़ी तहसील के देवारा इलाके के चितावा गांव के लोगों ने शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से नाराज होकर बांस की फंटी से पुल बना डाला. अब इसी पुल के सहारे लोग रास्ता पार करते हैं. बता दें कि गांव के पास पुल ना होने से हर वर्ष यहां बाढ़ का पानी गांव में भर जाता है.
आजमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर सगड़ी तहसील के देवारा इलाके में 14 वर्षों से पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसे बिना पूरा किए ही बंद कर दिया गया था. इस पुल के सिर्फ पिलर ही बनाए गए थे. गांव में पुल न होने से हर वर्ष यहां बाढ़ का पानी भर जाता है. इससे गांव में रहने वाले लोगों को बाहर निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अपनी समस्याओं से गांव के लोग जिला प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं. जब गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो गांव वालों ने स्वयं ही बांस की फंटी के सहारे पुल का निर्माण शुरू कर दिया.
मीडिया से बातचीत करते हुए गांव के रहने वाले दिनकर निषाद का कहना है कि कई बार शासन प्रशासन से शिकायत के बावजूद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो गांव के लोगों ने स्वयं बांस की फंटी के सहारे पुल का निर्माण शुरू कर दिया, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में किसी तरह की समस्या ना हो.