ETV Bharat / state

विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, 2 सिपाही गंभीर रूप से घायल - पलिया गांव में ग्रामीणों ने दो कांस्टेबल पर किया हमला

यूपी के आजमगढ़ में मारपीट का विवाद सुलझाने गए दो पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह मामला रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव का है.

attacked on police team in azamgarh  Villagers attacked two constables in Azamgarh  आजमगढ़ में पुलिस टीम पर हमला  आजमगढ़ में ग्रामीणों ने दो कांस्टेबल पर किया हमला  आजमगढ़ समाचार  Azamgarh news  पलिया गांव में मारपीट  Fight in Palia village  attacked on Police in Palia village  पलिया गांव में पुलिस पर हमला  Villagers attacked two constables in Palia village  पलिया गांव में ग्रामीणों ने दो कांस्टेबल पर किया हमला  रौनापार थाना क्षेत्र में हमला
आजमगढ़ में पुलिस पर हमला.
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 5:33 PM IST

आजमगढ़ः जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में मारपीट के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस के जवानों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में दो सिपाही घायल हो गये हैं. सिपाहियों पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश शुरू की. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने 24 नामजद के साथ 115 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस अधीक्षक ने हमलावरों पर गैंगेस्टर लगाने के निर्देश दिये हैं.

आजमगढ़ में पुलिस पर हमला.
पलिया गांव में विवाद सुलझाने गए थे दो सिपाही
रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में डॉ. आनंद बंगाली की दवा की दुकान है. मंगलवार देर शाम शाम 8 बजे के करीब गांव के ही दो लड़के आनंद के लड़के लिट्टन को बुलाकर ले गए और मारने लगे. मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने गांव के ही पास में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल विवेक व मुखराम यादव को मौके पर विवाद सुलझाने के लिए भेजा. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो मारपीट हो रही थी. तभी एक पुलिसकर्मी मोबाइल से मारपीट का वीडियो बनाने लगा. यह देख मौके पर मौजूद ग्रामीण एक जुट होकर पुलिस के जवानों पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की. ग्रामीणों के हमले में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना के बाद महकमे के आला अधिकारी रात को गांव में भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश में जुट गये.

इसे भी पढ़ें-दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, अस्थियां लेकर जांच में जुटी पुलिस

129 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह का कहना है कि एक डाक्टर से कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस पहुंची तो पुलिसकर्मीयों पर हमला कर दिया गया. इस मामले में पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है. आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस और डॉक्टर की ओर से शिकायत पर 24 नामजद और 115 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

आजमगढ़ः जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में मारपीट के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस के जवानों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में दो सिपाही घायल हो गये हैं. सिपाहियों पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश शुरू की. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने 24 नामजद के साथ 115 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस अधीक्षक ने हमलावरों पर गैंगेस्टर लगाने के निर्देश दिये हैं.

आजमगढ़ में पुलिस पर हमला.
पलिया गांव में विवाद सुलझाने गए थे दो सिपाही
रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में डॉ. आनंद बंगाली की दवा की दुकान है. मंगलवार देर शाम शाम 8 बजे के करीब गांव के ही दो लड़के आनंद के लड़के लिट्टन को बुलाकर ले गए और मारने लगे. मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने गांव के ही पास में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल विवेक व मुखराम यादव को मौके पर विवाद सुलझाने के लिए भेजा. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो मारपीट हो रही थी. तभी एक पुलिसकर्मी मोबाइल से मारपीट का वीडियो बनाने लगा. यह देख मौके पर मौजूद ग्रामीण एक जुट होकर पुलिस के जवानों पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की. ग्रामीणों के हमले में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना के बाद महकमे के आला अधिकारी रात को गांव में भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश में जुट गये.

इसे भी पढ़ें-दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, अस्थियां लेकर जांच में जुटी पुलिस

129 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह का कहना है कि एक डाक्टर से कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस पहुंची तो पुलिसकर्मीयों पर हमला कर दिया गया. इस मामले में पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है. आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस और डॉक्टर की ओर से शिकायत पर 24 नामजद और 115 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.