आजमगढ़ः जनपद में रिश्तो को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल मामला जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र का है. जहां एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
आजमगढ़ जिले में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि, 25 साल की एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि, उसके सगे पिता ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता के साथ 18 फरवरी को दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
एक युवती है जिसका विवाह कुछ वर्ष पूर्व हुआ था, उसकी ससुराल में कुछ अनमन होने के कारण वह तीन वर्ष से अपने मायके में ही रहती थी. थाने में तहरीर दी गई थी कि, 18 फरवरी को पीड़िता के सगे पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ेंः आजमगढ़: सपा नेता अबू आसिम आजमी ने AIMIM नेता वारिस पठान पर कसा तंज