आजमगढ़: आगामी फरवरी के महीने में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जनपद में परीक्षा शुचिता पूर्ण रूप से कैसे हो सके इसके लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिसके चलते जनपद में 12 सदस्यों की टीम का गठन भी किया गया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 31 कम परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, इसके पीछे उनका कहना है कि 2019 की अपेक्षा इस साल लगभग 27,000 से कम विद्यार्थी बोर्ड की इन परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे. डीएम जल्द से जल्द किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचेंगे.