आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को 5 पांच दिन पुराने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खानकाह गांव की निवासी महिला की 5 दिन पूर्व मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद उसका शव गांव में ही दफन कर दिया गया था. घटना के बाद महिला के मायके के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था.
फूलपुर सीओ गोपाल स्वरूप बाजपेई ने बताया कि दहेज हत्या के संबंध में सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में महिला के मायके पक्ष ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर दफनाए गए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक, निजामाबाद थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव निवासी जियालाल की बेटी दीपिका की शादी वर्ष 2021 में सरायमीर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव निवासी राम भुवन के साथ हुई थी. पांच दिन पहले दीपिका की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. दीपिका की मां दुर्गावती ने आरोप लगाया कि शादी के 2 महीने बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. दीपिका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है.
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सरायमीर थाना पुलिस ने 13 अगस्त को 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच मृतक महिला के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिलाधिकारी से मांग की थी. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आज सीओ फूलपुर गोपाल स्वरूप बाजपेई, तहसीलदार राजू कुमार व उप निरीक्षक अशुतोष मिश्र की निगरानी में शव को कब्र से निकाल कर पोष्टमार्टम के लिए भेजा गया.