आजमगढ़ः जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भिउरा गांव में कूड़ा फेंकने से मना करना एक वृद्व को महंगा पड़ गया. विपक्षियों ने वृद्व को धारदार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. जबकि बीच बचाव करने गए तीन अन्य लोग को घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीउरा गांव निवासी विजय और प्रमोद के घर के सामने अवधू का खेत है. बुधवार की सुबह विजय और प्रमोद अपने घर का कूड़ा करकट अवधू के खेत में फेंकने लगे तो अवधू ने इसका विरोध किया. अवधू के विरोध करने पर दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट की घटना में एक पक्ष ने धारदार हथियार से अवधू के सर पर प्रहार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
बीच-बचाव करने पहुंचे पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए. परिजनों ने घायल अवधू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को इलाज चल रहा है. सूचना के बाद उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए घटना में प्रयुक्त धारदार हाथियार बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हैं. इस घटना में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया है.