आजमगढ़: भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अखिलेश यादव के लंदन में छुट्टियां मनाने को लेकर टिप्पणी की है. निरहुआ ने कहा कि अखिलेश भैया अगर आजमगढ़ में अपनी छुट्टियां मनाते और यहां की जनता के बीच में रहते तो ज्यादा अच्छा होता.
हार के बाद भी आजमगढ़ में सक्रिय हैं 'निरहुआ'
दरअसल, भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आजमगढ़ संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से अखिलेश यादव के खिलाफ ताल ठोंकी थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. निरहुआ चुनाव हारने के बाद भी आजमगढ़ में लगातार सक्रिय बने हुए हैं. योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने निरहुआ यहां सात दिन रहेंगे. इस दौरान वे आजमगढ़ की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे.
जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
शनिवार को निरहुआ ने जिला अस्पताल और बस अड्डे का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. ईटीवी भारत से बातचीत में निरहुआ ने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ आ रहे हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार की कौन सी योजनाएं अच्छी चल रही हैं और कौन सी अच्छी नहीं चल रही हैं, इन्हीं के बारे में जानने के लिए मैं यहां निरीक्षण कर रहा हूं. निरीक्षण के दौरान निरहुआ ने जिला अस्पताल में मरीजों से अस्पताल से मिल रही सेवाओं का फीडबैक भी लिया.
सपा कार्यलय पर अभी भी लहर रहा बसपा का झंडा
अखिलेश यादव के लंदन में छुट्टियां मनाने के सवाल पर निरहुआ ने कहा कि अच्छा होता अगर अखिलेश भैया आजमगढ़ में अपनी छुट्टियां मनाते और यहां की जनता के बीच में रहते. उन्होंने कहा कि जिस मिशन के साथ अखिलेश यादव चुनाव मैदान में उतरे थे, उसमें वह फेल हो गए हैं, लेकिन आज भी बसपा का लोगो सपा के कार्यालय पर लहरा रहा है. कम से कम समाजवादी पार्टी को उसे मिटा देना चाहिए. बसपा से गठबंधन करके अखिलेश भैया भले ही अपना नुकसान किए हों, लेकिन बसपा को 11 सीटें दिलवाकर उसका फायदा करा दिए.