आजमगढ़: जिले में यूरिनल डिस्चार्ज के लिए जगह-जगह बने लाखों की लागत से शौचालयों पर तालाबंदी की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए जांच के आदेश दिए थे.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, DSP समेत 10 पुलिसकर्मियों का कटा चालान
वहीं गिरने का यह दृश्य इनके निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की गवाही दे रहा हैं. वहीं जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो नगरपालिका के ईओ ने मौखिक तौर पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
इन शौचालयों के बंद होने से लोगों को खुले में यूरिनल डिस्चार्ज करना पड़ता है. वहीं कई दिन बीत जाने के बाद भी जब इन शौचालयों का ताला नहीं खोला गया और न ही इसमें हुए भ्रष्टाचार की जांच शुरू हुई तो ईटीवी भारत की टीम ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश दे दिया.
मामला उनके संज्ञान में ला दिया गया है. अब इसकी एक उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और इसमें जिस प्रकार की कमी या अनियमितता का पता चलेगा उस आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-नागेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी