ETV Bharat / state

आजमगढ़: डाकघर के एक खाते में लाखों रुपये का डाका, मुकदमा दर्ज - आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार

आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार के उप डाकघर में फर्जी तरीके से लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि उपडाकघर अधीक्षक और दो अन्य एजेंटों ने मिलकर उनकी फर्जी साइन कर अकाउंट से पैसा निकाल लिये हैं.

डाकघर के एक खाते में लाखों का डाका
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 7:42 AM IST

आजमगढ़: जिले में डाकघर से फर्जी तरीके से पैसा निकालने का मामला सामने आया है. आरोप है कि फर्जी साइन कर खाते से पैसे निकाल लिए गए. जिसमें पीड़ित अयोध्या सिंह ने उप पोस्टमास्टर के साथ, दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

डाकघर के एक खाते में लाखों का डाका

इसे भी पढ़ें :-अलीगढ़: युवक ने दी खुद से फर्जी लूट की सूचना, पुलिस ने बरामद किए 4 लाख रुपये

क्या है पूरा मामला -

  • मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार के उप डाकघर में अयोध्या सिंह का अकाउंट है.
  • पीड़ित अयोध्या सिंह का आरोप है कि पिछले वर्ष उनके खाते से फर्जी साइन कर 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिए गए.
  • इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वह पोस्टऑफिस पहुंचे.
  • जिसमें उपडाकघर अधीक्षक और दो अन्य एजेंटों ने मिलकर उनकी फर्जी साइन कर अकाउंट से पैसा निकाल लिये.
  • जब उन्हें पता चला तो उनके पास बुक में काट पीट कर बैलेंस सही करने का प्रयास करने लगे.
  • पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

मुबारकपुर के चौकी बरकट क्षेत्र में उप डाकघर है. वहां पर यह प्रकरण आया है कि अयाोध्या सिंह नाम के एक कस्टमर हैं. उन्होंने यह बतााय है कि उनके अकाउंट से विदड्रॉल भरकरके कुछ लोगों ने उसमें से 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये हैं. उनका कहना है कि ये जो विदड्रॉल में जो दस्तखत हैं, वो सब फर्जी हैं. गलत तरीके से फ्रॉड करके निकाला गया है. इस सम्बंध में थाना मुबारकरपुर में हम लोगों ने एक मुकदमा कायम किया है और उस मुकदमे की तफ्तीश की जा रही है.

- मो.अकमल खान, सीओ सदर

आजमगढ़: जिले में डाकघर से फर्जी तरीके से पैसा निकालने का मामला सामने आया है. आरोप है कि फर्जी साइन कर खाते से पैसे निकाल लिए गए. जिसमें पीड़ित अयोध्या सिंह ने उप पोस्टमास्टर के साथ, दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

डाकघर के एक खाते में लाखों का डाका

इसे भी पढ़ें :-अलीगढ़: युवक ने दी खुद से फर्जी लूट की सूचना, पुलिस ने बरामद किए 4 लाख रुपये

क्या है पूरा मामला -

  • मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार के उप डाकघर में अयोध्या सिंह का अकाउंट है.
  • पीड़ित अयोध्या सिंह का आरोप है कि पिछले वर्ष उनके खाते से फर्जी साइन कर 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिए गए.
  • इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वह पोस्टऑफिस पहुंचे.
  • जिसमें उपडाकघर अधीक्षक और दो अन्य एजेंटों ने मिलकर उनकी फर्जी साइन कर अकाउंट से पैसा निकाल लिये.
  • जब उन्हें पता चला तो उनके पास बुक में काट पीट कर बैलेंस सही करने का प्रयास करने लगे.
  • पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

मुबारकपुर के चौकी बरकट क्षेत्र में उप डाकघर है. वहां पर यह प्रकरण आया है कि अयाोध्या सिंह नाम के एक कस्टमर हैं. उन्होंने यह बतााय है कि उनके अकाउंट से विदड्रॉल भरकरके कुछ लोगों ने उसमें से 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये हैं. उनका कहना है कि ये जो विदड्रॉल में जो दस्तखत हैं, वो सब फर्जी हैं. गलत तरीके से फ्रॉड करके निकाला गया है. इस सम्बंध में थाना मुबारकरपुर में हम लोगों ने एक मुकदमा कायम किया है और उस मुकदमे की तफ्तीश की जा रही है.

- मो.अकमल खान, सीओ सदर

Intro:एंकर- वाराणसी में डाकघर से करोड़ों रुपये गायब होने के बाद आज़मगढ़ में भी डाकघर से पैसा गायब होने का मामला प्रकाश में आया है फ़र्ज़ी साइन कर पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लिए गए जिसके बाद उप पोस्टमॉस्टर के साथ 2 अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


Body:वीवो1- मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में उप डाकघर है जिसमे पीड़ित अयोध्या सिंह का अकॉउंट है उनका आरोप है कि पिछले वर्ष उनके खाते से फ़र्ज़ी साइन कर 1 लाख 15 हज़ार रुपए निकाल लिए गए जिसमे उपडाकघर अधीक्षक और दो अन्य एजेंटों ने मिलकर उनकी फर्जी साइन कर उनके अकाउंट से पैसा निकाल लिया और इतना ही नही जब उन्हें पता चला तो उनके पास बुक में काट पीट कर बैलेंस सही करने का प्रयास करने लगे और दबाव दिलवाने लगे कि वह कह दे कि यह साइन उनकी ही है।

वीवो2- सीओ सदर मो. अकमल खान ने बताया कि मुबारकपुर के उपडाकघर में पैसा गबन करने का मामला प्रकाश में आया है थाने में तहरीर के आधार पर उप डाकघर अधीक्षक और दो अन्य एजेंटो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


Conclusion:वही घटना के बाद पीड़ित ने खाते में पड़े 8 लाख 50 हज़ार रुपये निकाल लिए उसने बताया कि उसे डर था कि कही फ़र्ज़ी तरीके से फिर उसके खाते से पैसा न निकाल लिया जाए।

प्रत्युष सिंह
7571094826
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.