आजमगढ़: जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के शिकार फूलपुर कोतवाली प्रभारी शेर सिंह तोमर का इलाज के दौरान लखनऊ में निधन हो गया. जिसके बाद से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. जिले में कोरोना से किसी पुलिसकर्मी की मौत का यह पहला मामला है.
- फूलपुर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर की कोरोना से मौत
- लखनऊ में इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर की इलाज के दौरान मौत
- जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी पुलिसकर्मी की मौत का पहला मामला
लखनऊ में हुई इंस्पेक्टर शेर सिंह की मौत
इटावा जिले के तनुआ गांव निवासी शेर सिंह तोमर फूलपुर कोतवाली में कोतवाल के पद पर तैनात थे. 26 अगस्त को उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था. कुछ दिनों पर उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. निगेटिव आने के बाद उनका सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया. जहां से चिकित्सकों ने सैंपल को संदिग्ध करार देते हुए दोबारा सैंपल भेजने को कहा. इस बीच इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. उन्हें लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान उनकी हालत सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था. जहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गयी. कोतवाल की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
एसपी ने जताया दुख
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कोतवाल शेर सिंह की मौत की पुष्टि करते हुए अपने शोक संदेश में कहा कि, प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शेर सिंह तोमर कोरोना योद्धा के रूप में बीमारी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं. उनके इस असामयिक मृत्यु पर पूरा पुलिस परिवार शोक व्यक्त करता है. इसके साथ ही एसपी सुधीर सिंह ने सभी पुलिस परिवार और जिले के लोगों से कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में कोरोना से यह पहली मौत है. इसके पहले आगमगढ़ के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके है.