आजमगढ़: एनजीटी के निर्देश पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने तमसा नदी के 75 मीटर की दूरी पर बनाए गए मकानों को गिराने की कार्रवाई आज से शुरू कर दी है. तमसा नदी से 75 मीटर की दूरी के अंदर बने मकानों को चिन्हित करने का निर्देश नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिया था.
बारिश के कारण यह चिन्हित करने का कार्य नहीं शुरू हो पाया था लेकिन अब जब बारिश समाप्त हो गई तो इन नदी के किनारे सभी मकानों को चिन्हित कर लिया गया है. 607 मकान चिन्हित किए गए हैं जिनको गिराने का काम आज से शुरू कर दिया गया है. विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माणों पर यह काम लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: डॉक्टर उषा किरण खान को मिलेगा 2018 का भारत भारती पुरस्कार