आजमगढ़ : पूर्व बाहुबली सांसद उमाकांत यादव और उनके पुत्र रविकांत यादव के खिलाफ पुलिस ने थाना दीदारगंज में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, उनकी संपत्ति को भी कुर्क करने की तैयारी है. इसे लेकर उनके समर्थकों में खलबली मच गई है.
यह भी पढ़ें : आजमगढ़: BSP नेता की हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
पूर्व सांसद पुत्र ने एसओजी टीम पर तानी थी पिस्तौल
बाहुबली रमाकांत यादव के भतीजे और पूर्व सांसद उमाकांत के पुत्र रविकांत यादव ने एक माह पूर्व वाहन का पास देने के दौरान हुए विवाद में एसओजी टीम पर पिस्तौल तान दी थी. उनके साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी रविकांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, उसकी दो लग्ज़री गाड़ी और रायफल को सीज कर दिया गया.
जेल में बंद है पूर्व बाहुबली सांसद
पूर्व बाहुबली सांसद उमाकांत यादव काफी लंबे समय से जेल में बंद है. उस पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, पुलिस टीम पर हमला होने के बाद से ही उन्हें और उनके पुत्र को पुलिस ने निशाने पर ले लिया. थाना दीदारगंज में उमाकांत यादव और रविकांत यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है. इसके बाद उसे कुर्क कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर, 5 की मौत
अपराध से जुटाई संपत्ति होगी सीज
एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि पूर्व के आपराधिक मुकदमों को देखते हुए बाहुबली पूर्व सांसद उमाकांत यादव और पुलिस टीम पर हमला करने वाले जेल में बंद उनके पुत्र रविकांत के खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब, अपराध द्वारा जुटाई गई उनकी संपत्ति को सीज भी किया जाएगा.