आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद इंसानों और जानवरों को समस्याओं का सामना करना ही पड़ रहा है. बेजुबान जानवरों को भी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यह बेजुबान जानवर बिना कुछ खाए-पिए ही सड़कों पर टहल रहे हैं. ऐसे में समाजसेवी आशुतोष उपाध्याय ने इन बेजुबान जानवरों की मदद का बीड़ा उठाया है.
इंसान संग जानवर भी हो रहे परेशान
समाजसेवी आशुतोष उपाध्याय का कहना है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में बंदी का ऐलान किया है. इससे मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों को तो समस्याओं का सामना करना ही पड़ रहा है. साथ ही इससे बेजुबान जानवर भी अछूते नहीं हैं. इन बेजुबान जानवरों को खाने को कुछ नहीं मिल रहा है. होटल ढाबे और दुकानें सब बंद हैं
पशु को खिलाया खाना
ऐसे में इन लोगों के सामने जीवन का भी संकट आ गया है. इनके लिए पूड़ी और रोटी बनवा कर इनको दी जा रही है, जिससे इन्हें समस्या ना हो. समाजसेवी ने रविवार को रायदोपुर कॉलोनी, कुंवर सिंह उद्यान और पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में बंदरों, गायों, कुत्तों को खाना खिलाया.