आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इस इलाके में अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं मेडिकल सेवाओं के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात की गई है, जिससे किसी को भी समस्या का सामना न करना पड़े.
सीओ सदर मोहम्मद अकमल ने बताया कि मुबारकपुर के मदरसे से 3 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी तरह से मुबारकपुर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही आवागमन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इलाका किया जा रहा सैनिटाइज
शुक्रवार से इस इलाके को फायर स्टेशन की गाड़ियां लगातार सैनिटाइज कर रही हैं. यहां पर किसी को भी आने-जाने और घर से निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
एक पर कराया गया मुकदमा दर्ज
मुबारकपुर में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से 7 लोग लौटे थे. मुबारकपुर के ही एक मदरसे में सातों लोग ठहरे भी थे. जिला प्रशासन ने जब इन लोगों की जांच के लिए भेजा तो इसमें से 3 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए.
साथ ही जिला प्रशासन सूचना देने और मेडिकल न कराने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया.