आजमगढ़: जनपद में चलने वाले अवैध विद्यालयों के विरुद्ध शिक्षा विभाग ने अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत जनपद के 588 प्राथमिक विद्यालयों को चिह्नित किया गया है, जो बिना पंजीकरण के चल रहे हैं. ऐसे सभी प्राथमिक विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में चलने वाले विद्यालयों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है और ऐसे सभी अवैध विद्यालयों को चिह्नित किया गया है.
ये भी पढ़ें: ...इस गांव में आज भी बसती हैं शहीद रामसमुझ की यादें, करगिल में हुए थे शहीद
जनपद में 588 विद्यालयों को प्रथम चरण में चयनित किया गया है और नोटिस दी गई है. अभी भी चिह्नित करने का कार्यक्रम चल रहा है. 14 विद्यालयों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. अभी कई लोग हठधर्मिता के कारण अभय विद्यालय चला रहे हैं, जिनके खिलाफ शिक्षा विभाग का यह अभियान जारी रहेगा.
-देवेंद्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
बताते चलें कि जनपद में बिना मान्यता के बड़ी संख्या में प्राथमिक विद्यालय चल रहे हैं. प्रशासन भले ही इन विद्यालयों को रोकने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी जनपद में बड़ी संख्या में अवैध विद्यालय चल रहे हैं. हालांकि जिस तरह से 14 विद्यालयों के ऊपर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि इस तरह के जुर्माने के बाद जनपद में चलने वाले अवैध विद्यालयों पर रोक लगेगी.