आजमगढ़: जनपद पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार व भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मीडिया से बातचीत करते हुए दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव से पूर्व आजमगढ़ की जनता से जो वादा किया था, मैं उसी को पूरा करने के लिए यहां आया हूं. निरहुआ ने कहा कि मैंने वादा किया था कि आजमगढ़ के लोगों के हर सुख-दुख में शामिल होऊंगा.
चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ को भूल गए 'अखिलेश भैया'
आजमगढ़ सांसद व सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि यह बात आजमगढ़ को पता थी कि चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव लौटकर यहां नहीं आएंगे, फिर भी यहां के लोगों ने उन्हें जिताया. इससे पूर्व भी अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव भी चुनाव जीतने के बाद कभी पलटकर जनपद नहीं आए थे.
वादों को पूरा करती है हमारी पार्टी
निरहुआ ने कहा कि हम जिस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं वह सिर्फ वादा करने पर विश्वास नहीं रखती है, बल्कि जो वादा करती है उसे पूरा करती है. उसी कड़ी में मैं आजमगढ़ आया हूं. हम सिर्फ वादा नहीं करते हैं. लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने जो सहयोग किया है उसका मैं ऋणी हूं.
पूर्व सांसद रमाकांत यादव पर कसा तंज
यहां के पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर निरहुआ ने कहा कि अभी तीन-चार वर्ष का समय है. रमाकांत यादव जैसे लोग आते-जाते रहते हैं और उनकी राजनीति अलग है. समाजवादी पार्टी में भी वह किसी शर्त में शामिल हुए हैं. चुनाव में वह अपने बेटे-बहू और नाती के लिए भी टिकट मांगेंगे. यदि समाजवादी पार्टी उनकी इस मांग को पूरा नहीं करती तो वहीं समाजवादी पार्टी को छोड़ देंगे.
आजमगढ़ में सक्रिय हैं 'निरहुआ'
बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को आजमगढ़ से अपना प्रत्याशी बनाया था, जबकि समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव चुनावी मैदान में थे. चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव सिर्फ एक बार लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करने आए थे, जबकि चुनाव हारने के बाद भी निरहुआ आजमगढ़ में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं.