ETV Bharat / state

मां के लिए खाना लेकर जा रही युवती की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, एसडीएम आवास के करीब हुई घटना - आजमगढ़ में युवती की हत्या

आजमगढ़ में आज युवती की ताबड़तोड़ चाकू से हमलाकर हत्या (Girl Murder in Azamgarh) कर दी गई. युवती मां के लिए खेत में खाना लेकर जा रही थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच टीमों का गठन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 7:23 PM IST

आजमगढ़ में युवती की दिनदहाड़े हत्या

आजमगढ़: जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन में शनिवार को दिन में युवती की ताबड़तोड़ चाकू से वार से हत्या कर दी गई. यह घटना एसडीएम आवास से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई. घटना के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स और अधिकारी पहुंचे.

शबनम (22) की मां आशा खेत में काम कर रही थी. शबनम उसके लिए खाना लेकर जा रही थी. तभी हमलावरों ने रास्ते में उसको घेर लिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, मौके पर थोड़ी देर में भीड़ लग गई और लोग हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. बता दें कि शबनम का पिता जैतू राजभर बाहर रहता है. घर पर तीन बेटियां ही हैं.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शनिवार दोपहर युवती की हत्या होेने की सूचना मिली. युवती की गर्दन पर घाव के निशान हैं. परिजनों ने बताया कि गांव के ही गांगुली उर्फ नवनीत सिंह (21) और शुभम गौतम (20) उर्फ जित्तू द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सेमिनार में बोलते-बोलते IIT प्रोफेसर की मौत! मंच से कह रहे थे- अपनी सेहत का ध्यान रखें, आ गया हार्टअटैक

यह भी पढ़ें: पत्नी का हाथ पकड़कर दोस्त ने किया डांस, पति ने विरोध किया तो कुल्हाड़ी से काट डाला

आजमगढ़ में युवती की दिनदहाड़े हत्या

आजमगढ़: जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन में शनिवार को दिन में युवती की ताबड़तोड़ चाकू से वार से हत्या कर दी गई. यह घटना एसडीएम आवास से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई. घटना के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स और अधिकारी पहुंचे.

शबनम (22) की मां आशा खेत में काम कर रही थी. शबनम उसके लिए खाना लेकर जा रही थी. तभी हमलावरों ने रास्ते में उसको घेर लिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, मौके पर थोड़ी देर में भीड़ लग गई और लोग हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. बता दें कि शबनम का पिता जैतू राजभर बाहर रहता है. घर पर तीन बेटियां ही हैं.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शनिवार दोपहर युवती की हत्या होेने की सूचना मिली. युवती की गर्दन पर घाव के निशान हैं. परिजनों ने बताया कि गांव के ही गांगुली उर्फ नवनीत सिंह (21) और शुभम गौतम (20) उर्फ जित्तू द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सेमिनार में बोलते-बोलते IIT प्रोफेसर की मौत! मंच से कह रहे थे- अपनी सेहत का ध्यान रखें, आ गया हार्टअटैक

यह भी पढ़ें: पत्नी का हाथ पकड़कर दोस्त ने किया डांस, पति ने विरोध किया तो कुल्हाड़ी से काट डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.