आजमगढ़: शनिवार को मंडल की मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी व डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने जनपद के गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही बाद में जिले के वृद्ध आश्रम व शेल्टर होम का भी औचक निरीक्षण किया. वहीं इस दौरान मंडलायुक्त और डीआईजी ने जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री भी वितरित की. इसके साथ ही जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था उन्हें मास्क लगाने के निर्देश दिए.
कमिश्नर ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की
बता दें कि मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी व डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में किसी भी प्रकार की गफलत में आप लोग न रहें और न ही जोखिम उठाएं, क्योंकि यह आपके लिए प्राण घातक साबित हो सकता है. डीआईडी व कमिश्नर ने इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1604
साथ ही लोगों से कहा कि यदि कहीं पर भी घटतौली, जमाखोरी की शिकायत मिलती है. तो आप लोग हमारे नंबर पर इसकी सूचना दीजिए. साथ ही कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.