ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी - CM Yogi inaugurated Ayush hospitals

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में 50 शैय्या आयुष अस्पतालों का लोकार्पण करने पहुंच चुके हैं. सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई.

सीएम योगी पहुंचे अयोध्या.
सीएम योगी पहुंचे अयोध्या.
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 12:41 PM IST

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर करीब 11:30 बजे अयोध्या के राम कथा पार्क क्षेत्र स्थित अस्थाई हेलीपैड पर उतरा. यहां पर जिला प्रशासन और भाजपा के नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. इसके बाद सड़क मार्ग से सीएम योगी श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला का विधिवत दर्शन-पूजन कर उनकी आरती उतारी.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति.

इसके बाद सीएम योगी ने राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण का जायजा भी लिया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यदाई संस्था l&t के तकनीकी विशेषज्ञों से मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. करीब आधे घंटे तक योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी 24 दिसंबर को प्रदेशवासियों को देंगे आयुष अस्पतालों का तोहफा


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में 50 शैय्या आयुष अस्पतालों का लोकार्पण करने पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और सभा को भी संबोधित करेंगे.

उल्लेखनीय है कि दौरान सीएम योगी इससे पहले दो बार अयोध्या आए लेकिन रामलला का दर्शन करने नहीं पहुंच सके थे. इसी वजह से शुक्रवार को सीएम ने सबसे पहले रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दर्शन पूजन कराया. इसके बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के बाद सीएम योगी मुख्य कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचे. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में भव्य मंच बनाया गया है. सीएम के पहुंचने से पहले राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर करीब 11:30 बजे अयोध्या के राम कथा पार्क क्षेत्र स्थित अस्थाई हेलीपैड पर उतरा. यहां पर जिला प्रशासन और भाजपा के नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. इसके बाद सड़क मार्ग से सीएम योगी श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला का विधिवत दर्शन-पूजन कर उनकी आरती उतारी.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति.

इसके बाद सीएम योगी ने राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण का जायजा भी लिया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यदाई संस्था l&t के तकनीकी विशेषज्ञों से मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. करीब आधे घंटे तक योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी 24 दिसंबर को प्रदेशवासियों को देंगे आयुष अस्पतालों का तोहफा


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में 50 शैय्या आयुष अस्पतालों का लोकार्पण करने पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और सभा को भी संबोधित करेंगे.

उल्लेखनीय है कि दौरान सीएम योगी इससे पहले दो बार अयोध्या आए लेकिन रामलला का दर्शन करने नहीं पहुंच सके थे. इसी वजह से शुक्रवार को सीएम ने सबसे पहले रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दर्शन पूजन कराया. इसके बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के बाद सीएम योगी मुख्य कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचे. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में भव्य मंच बनाया गया है. सीएम के पहुंचने से पहले राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.