ETV Bharat / state

सांसद निरहुआ बोले- अब गाना बंद, केवल विकास होगा और जल्द आजमगढ़ बनेगा आर्यमगढ़ - MP Nirhua reached Azamgarh

आजमगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जल्द ही आजमगढ़ आर्यमगढ़ बनेगा. इसके लिए सीएम से मुलाकात की गई है.

etv bharat
निरहुआ
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 10:52 PM IST

आजमगढ़: आजमगढ़ लोकसभा से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ गुरुवार को जनपद पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन में नेहरूहाल में स्वागत समारोह का आयोजन किया.मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि अब गाना बंद, केवल विकास का काम होगा और जल्द ही आजमगढ़ आर्यमगढ़ बनेगा. इसके विकास के लिए उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि केवल आजमगढ़ की पांच ही नहीं बल्कि दस विधानसभा सीटों पर रुके हुए विकास कार्यों की गति तेज होगी. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं.

नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत के लिए आजमगढ़ की जनता का धन्यावाद देते हुए कहा कि जनता से हमने डेढ वर्ष विकास के लिए मांगे थे, जिन्हें अब पूरा करने का वक्त आ गया है. राजस्थान में कन्हैयालाल हुई हत्या की निंदा करते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि देश में कानून का राज है. कानून के हिसाब से उसे सजा दी जाती है. लेकिन ऐसा करने वालों के खिलाफ इतनी कठोर सजा दी जानी चाहिए कि कोई ऐसा दोबारा करने की सोचे भी न सके.

यह भी पढ़ें- मार्कशीट में त्रुटि सुधारने के लिए छात्रों को बोर्ड ऑफिस का नहीं काटना पड़ेगा चक्कर

निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ निश्चित रूप से आर्यमगढ़ बनेगा. हमारे घर कोई दूसरा आया और हमारी नेम प्लेट को हटा दिया हो. लेकिन जब हम अपना नेम प्लेट लगाएंगे तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इसका संकेत सीएम योगी ने आजमगढ़ में दिया था, तो निश्चित रूप से आर्यमगढ़ बनेगा.

वहीं, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लगातार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलने के सवाल पर सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि वह सही बोल रहे है. एसी में बैठकर चुनाव नहीं जीता जा सकता है. चुनाव जीतने के लिए जमीन पर उतरना पड़ेगा और जीतने के बाद तो जमीन पर काम करना पड़ेगा. वह जीतकर भी टाइम नहीं दे पाए और चुनाव में भी टाइम नहीं दे पाए. लेकिन हम लोग चुनाव के समय भी जनता के बीच में थे और जीतने के बाद भी जनता के बीच ही रहेगें तभी हम अपना किया हुआ वादा पूरा कर पाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: आजमगढ़ लोकसभा से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ गुरुवार को जनपद पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन में नेहरूहाल में स्वागत समारोह का आयोजन किया.मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि अब गाना बंद, केवल विकास का काम होगा और जल्द ही आजमगढ़ आर्यमगढ़ बनेगा. इसके विकास के लिए उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि केवल आजमगढ़ की पांच ही नहीं बल्कि दस विधानसभा सीटों पर रुके हुए विकास कार्यों की गति तेज होगी. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं.

नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत के लिए आजमगढ़ की जनता का धन्यावाद देते हुए कहा कि जनता से हमने डेढ वर्ष विकास के लिए मांगे थे, जिन्हें अब पूरा करने का वक्त आ गया है. राजस्थान में कन्हैयालाल हुई हत्या की निंदा करते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि देश में कानून का राज है. कानून के हिसाब से उसे सजा दी जाती है. लेकिन ऐसा करने वालों के खिलाफ इतनी कठोर सजा दी जानी चाहिए कि कोई ऐसा दोबारा करने की सोचे भी न सके.

यह भी पढ़ें- मार्कशीट में त्रुटि सुधारने के लिए छात्रों को बोर्ड ऑफिस का नहीं काटना पड़ेगा चक्कर

निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ निश्चित रूप से आर्यमगढ़ बनेगा. हमारे घर कोई दूसरा आया और हमारी नेम प्लेट को हटा दिया हो. लेकिन जब हम अपना नेम प्लेट लगाएंगे तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इसका संकेत सीएम योगी ने आजमगढ़ में दिया था, तो निश्चित रूप से आर्यमगढ़ बनेगा.

वहीं, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लगातार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलने के सवाल पर सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि वह सही बोल रहे है. एसी में बैठकर चुनाव नहीं जीता जा सकता है. चुनाव जीतने के लिए जमीन पर उतरना पड़ेगा और जीतने के बाद तो जमीन पर काम करना पड़ेगा. वह जीतकर भी टाइम नहीं दे पाए और चुनाव में भी टाइम नहीं दे पाए. लेकिन हम लोग चुनाव के समय भी जनता के बीच में थे और जीतने के बाद भी जनता के बीच ही रहेगें तभी हम अपना किया हुआ वादा पूरा कर पाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.