ETV Bharat / state

पूर्वांचल से हुई है शुरुआत, भविष्य में करेंगे पूरे प्रदेश का दौरा-ओवैसी - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी के आजमगढ़ में मंगलवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंका. इस दौरान राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल पार्टियां प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

ओवैसी
ओवैसी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 8:21 PM IST

आजमगढ़: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आजमगढ़ जिले के माहुल कस्बे में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आवास पर पहुंचे. इस दौरान ओवैसी और राजभर का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान वोटकटवा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसको भी चुनाव में हार का डर रहता है, वह उन पर इल्जाम लगाने लगता है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो पूर्वांचल से शुरुआत है, भविष्य में वह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे.

सपा के गढ़ में ओवैसी की हुंकार.

'करेंगें पूरे प्रदेश का दौरा'
आजमगढ़ पहुंचे ओवैसी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा शानदार प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से यह शुरूआत हुई और आने वाले समय में वे पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे. उन्होने कहा कि कोरोना के कारण सभाएं नहीं हो पा रहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि कोरोना की वैक्सीन एक-दो माह में अधिकांश लोगों को लग जायेगी, जिसके बाद जनसभाएं करने का मौका मिलेगा.

'हिस्सेदारी देने की बात आयी तो मुकरे भाजपा वाले'
वहीं ओवैसी के साथ आये सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि छोटे-छोटे दलों के 9 लोगों ने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. भाजपा पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा, हम लोगों ने लीडर इकठ्ठा किए जबकि भाजपा ने लोडर इकठ्ठा कर वोट लिया, लेकिन जब हिस्सेदारी देने की बात आयी तो वे मुकर गये. राजभर ने कहा कि अब लीडर इकठ्ठा हो गये हैं, और भागीदारी संकल्प मोर्चा प्रदेश में सरकार बनाकर समाज को समाज शिक्षा, निःशुल्क शिक्षा स्नातक तक मुफ्त देगा. यही नहीं गरीबों को स्वास्थ्य सेवा और घरेलू बिजली भी मुफ्त दी जायेगी.

राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल पार्टियां प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और वर्ष 2022 में प्रदेश में सरकार बनाएंगी.

आजमगढ़: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आजमगढ़ जिले के माहुल कस्बे में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आवास पर पहुंचे. इस दौरान ओवैसी और राजभर का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान वोटकटवा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसको भी चुनाव में हार का डर रहता है, वह उन पर इल्जाम लगाने लगता है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो पूर्वांचल से शुरुआत है, भविष्य में वह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे.

सपा के गढ़ में ओवैसी की हुंकार.

'करेंगें पूरे प्रदेश का दौरा'
आजमगढ़ पहुंचे ओवैसी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा शानदार प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से यह शुरूआत हुई और आने वाले समय में वे पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे. उन्होने कहा कि कोरोना के कारण सभाएं नहीं हो पा रहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि कोरोना की वैक्सीन एक-दो माह में अधिकांश लोगों को लग जायेगी, जिसके बाद जनसभाएं करने का मौका मिलेगा.

'हिस्सेदारी देने की बात आयी तो मुकरे भाजपा वाले'
वहीं ओवैसी के साथ आये सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि छोटे-छोटे दलों के 9 लोगों ने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. भाजपा पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा, हम लोगों ने लीडर इकठ्ठा किए जबकि भाजपा ने लोडर इकठ्ठा कर वोट लिया, लेकिन जब हिस्सेदारी देने की बात आयी तो वे मुकर गये. राजभर ने कहा कि अब लीडर इकठ्ठा हो गये हैं, और भागीदारी संकल्प मोर्चा प्रदेश में सरकार बनाकर समाज को समाज शिक्षा, निःशुल्क शिक्षा स्नातक तक मुफ्त देगा. यही नहीं गरीबों को स्वास्थ्य सेवा और घरेलू बिजली भी मुफ्त दी जायेगी.

राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल पार्टियां प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और वर्ष 2022 में प्रदेश में सरकार बनाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.