आजमगढ़: अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर फैसला कभी भी आ सकता है. फैसले के पहले पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है. जनपद में भी फैसले को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. कानून व्यवस्था में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर रखी जा रही निगरानी
सोशल मीडिया की निगरानी रखने के लिए जनपद के हर थाने में 256 डिजिटल वालंटियर लगाए गए हैं, जो व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम पर नजर रखेंगे. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जनपद में 5000 एसपीओ भी बनाए गए हैं, जो रूरल स्तर पर सारे इनपुट देंगे. इसके अतिरिक्त महिला दस्ता भी बनाया गया है, जिसमें ड्रेस के साथ-साथ सिविल ड्रेस में भी महिला कांस्टेबल बॉडी कैमरे के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगी. जनपद में किसी भी तरीके का सामाजिक सौहार्द न बिगाड़ सके, इसके लिए जनपद के सभी धार्मिक संगठनों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: अयोध्या मामले के फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क, परेड ग्राउंट में मॉक ड्रिल
अति संवेदनशील जनपदों में गिने जाने वाले आजमगढ़ जनपद में किसी भी तरह की कोई घटना दुर्घटना ना हो इसके लिए आजमगढ़ प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए 3 दिन पूर्व वाराणसी रेंज के आइजी ब्रजभूषण शर्मा ने भी आजमगढ़ का दो दिवसीय दौरा भी किया था.