ETV Bharat / state

होटल में युवक ने किया सुसाइड, इसी कमरे में प्रेमी जोड़े ने दी थी जान - ayodhya hotel room death

अयोध्या के होटल में वाराणसी के एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. इसी कमरे में साल भर पहले एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी थी. वे भी वाराणसी के ही रहने वाले थे.

युवक ने की आत्महत्या
युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 12:18 PM IST

अयोध्या: अयोध्या के एक होटल के कमरे से वाराणसी के रहने वाले युवक का शव मिला. गौरतलब है कि एक साल पहले होटल के इसी कमरे में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी थी. होटल स्टाफ द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है. मृतक युवक वाराणसी का रहने वाला है. 3 दिनों से वह होटल में रुका हुआ था.

खुद को ठहराया मौत के लिए जिम्मेदार
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाला युवक अभिनव प्रताप सिंह 24 नवंबर को अयोध्या के होटल में रुका था. 27 नवंबर की सुबह होटल स्टाफ द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां युवक का शव पाया गया. युवक ने बाथरूम के पास फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दी है. युवक के सामान की जांच में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने खुद की परेशानी के कारण आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है. घटना के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गई है. उनसे आवश्यक जानकारी ली गई है. प्राथमिक तौर पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

प्रेमी जोड़े ने की थी आत्महत्या

1 साल पहले बनारस के ही प्रेमी युगल ने इस होटल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं एक बार फिर से होटल के कमरे में युवक की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

अयोध्या: अयोध्या के एक होटल के कमरे से वाराणसी के रहने वाले युवक का शव मिला. गौरतलब है कि एक साल पहले होटल के इसी कमरे में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी थी. होटल स्टाफ द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है. मृतक युवक वाराणसी का रहने वाला है. 3 दिनों से वह होटल में रुका हुआ था.

खुद को ठहराया मौत के लिए जिम्मेदार
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाला युवक अभिनव प्रताप सिंह 24 नवंबर को अयोध्या के होटल में रुका था. 27 नवंबर की सुबह होटल स्टाफ द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां युवक का शव पाया गया. युवक ने बाथरूम के पास फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दी है. युवक के सामान की जांच में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने खुद की परेशानी के कारण आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है. घटना के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गई है. उनसे आवश्यक जानकारी ली गई है. प्राथमिक तौर पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

प्रेमी जोड़े ने की थी आत्महत्या

1 साल पहले बनारस के ही प्रेमी युगल ने इस होटल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं एक बार फिर से होटल के कमरे में युवक की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.