अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की उम्मीद है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन अभी से ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगा हुआ है. इस कड़ी में जहां जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और रामपथ के जरिए शहर की प्रमुख सड़कों और दर्शन मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है, वहीं अब लखनऊ-गोरखपुर हाईवे से सरयू आरती घाट को जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने धर्मपथ योजना पर काम शुरू कर दिया है.
योजना में किया गया बदलाव : अपने निर्माण के समय यह सड़क योजना लता मंगेशकर चौक तक के लिए ही थी. बाद में इसमें बदलाव किया गया. धर्मपथ योजना के तहत सरयू आरती घाट तक सड़क बनाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही यात्री सुविधाओं में वृद्धि की गई. जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन में आसानी हो.
2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर खर्च होंगे 65 करोड़ रुपये : करीब 2 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन पथ पर यात्री सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को शुरू कर दिया गया है. जिसमें शेड, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था और पैदल पथ के लिए फुटपाथ बनाने की योजना शामिल है. इस पूरी योजना में लगभग 65 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि लखनऊ-गोरखपुर हाईवे के पास मौजूद साकेत पेट्रोल पंप से लेकर सरयू घाट तक इस योजना पर कार्य तेज गति से चल रहा है. जिसमें सड़क के दोनों तरफ यूटिलिटी डक्ट बना दिया गया है. सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है, जिससे हाईवे से अयोध्या में प्रवेश करने वाली भीड़ को असुविधा न हो. साथ ही बिना जाम में फंसे लोग सरयू घाट तक पहुंच सकें.
श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगा लाभ : प्रदेश सरकार की इस योजना से स्थानीय संतों में भी खुशी है. जगतगुरु रामानंदाचार्य रामदिनेशाचार्य महाराज ने कहा कि प्राचीन समय से ही अवध क्षेत्र का विस्तार अयोध्या से सुदूर इलाकों तक था. लेकिन बाद में सीमांकन होकर गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर में परिवर्तन हो गया. सरकार की अच्छी सोच है कि हाईवे से अयोध्या में प्रवेश के मुख्य मार्ग सरयू घाट और राम पैड़ी तक सड़क को धर्मपथ के नाम से चौड़ा किया जा रहा है. इससे हाइवे से शहर के अंदर आने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा. सरकार का यह एक अच्छा कदम है.
यह भी पढ़ें : दीपोत्सव 2023 और कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर तैयारी शुरू, तय की गई रूपरेखा