ETV Bharat / state

अयोध्या में अलग अंदाज में लोगों ने मनाया वेलेंटाइन डे, किसी संगठन ने नहीं किया विरोध

अयोध्या में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया गया. किसी संगठन ने इसका विरोध नहीं किया. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धनुषधारी शुक्ला का कहना है कि वो किसी पर्व का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन लोग पश्चिमी सभ्यता में घुलकर अपनी संस्कृति को खोते जा रहे हैं.

author img

By

Published : Feb 15, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Feb 15, 2019, 12:48 PM IST

अलग अंदाज में लोगों ने मनाया वैलेंटाइन डे

अयोध्या : 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाने का पश्चिमी देशों में अपना अलग इतिहास है, लेकिन इसका असर धीरे-धीरे भारतीय संस्कृति पर भी पड़ता दिख रहा है. यहां भी यूथ इसे मौज मस्ती में मना रहे हैं. वहीं संस्कृति को लेकर कई संगठन इसका विरोध जता रहे हैं. इस बार वेलेंटाइन के अवसर पर अयोध्या में काफी शांतिपूर्ण रहा. कहीं भी किसी संगठन ने इसका विरोध नहीं किया.

अलग अंदाज में लोगों ने मनाया वैलेंटाइन डे
undefined


भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धनुषधारी शुक्ला ने कहा कि वो किसी भी तरह से किसी पर्व का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन लोग पश्चिमी सभ्यता में घुलकर अपनी संस्कृति को खोते जा रहे हैं. जो भी अच्छी बाते हैं, चाहे वो किसी भी सभ्यता की हो, उन्हें अपनाना चाहिए. पर्व के नाम पर फूहड़ता नहीं होना चाहिए.

वहीं रितेश यादव जो कम्प्यूटर सेंटर चलाते हैं, उनका कहना है कि अयोध्या में लगभग हर किसी को सबसे ज्यादा अपने काम से प्यार है. यहां पश्चिमी देशों का खास तौर पर वहां के त्योहार का असर किसी पर शायद ही पड़ता है. उन्हें आज के दिन अपनी कंप्यूटर सेंटर को सजाना पसंद है. यही उनका प्यार है. उन्होंने कहा कि वे रोज इसे प्रपोज करते हैं. वहीं अयोध्या में पिछले 10 सालों से गिफ्ट की दुकान चलाने वाले बालाजी ने कहा कि यहां सबसे ज्यादा बिक्री टेडी बेयर और हैंडमेड क्राफ्ट की होती है.

undefined

अयोध्या : 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाने का पश्चिमी देशों में अपना अलग इतिहास है, लेकिन इसका असर धीरे-धीरे भारतीय संस्कृति पर भी पड़ता दिख रहा है. यहां भी यूथ इसे मौज मस्ती में मना रहे हैं. वहीं संस्कृति को लेकर कई संगठन इसका विरोध जता रहे हैं. इस बार वेलेंटाइन के अवसर पर अयोध्या में काफी शांतिपूर्ण रहा. कहीं भी किसी संगठन ने इसका विरोध नहीं किया.

अलग अंदाज में लोगों ने मनाया वैलेंटाइन डे
undefined


भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धनुषधारी शुक्ला ने कहा कि वो किसी भी तरह से किसी पर्व का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन लोग पश्चिमी सभ्यता में घुलकर अपनी संस्कृति को खोते जा रहे हैं. जो भी अच्छी बाते हैं, चाहे वो किसी भी सभ्यता की हो, उन्हें अपनाना चाहिए. पर्व के नाम पर फूहड़ता नहीं होना चाहिए.

वहीं रितेश यादव जो कम्प्यूटर सेंटर चलाते हैं, उनका कहना है कि अयोध्या में लगभग हर किसी को सबसे ज्यादा अपने काम से प्यार है. यहां पश्चिमी देशों का खास तौर पर वहां के त्योहार का असर किसी पर शायद ही पड़ता है. उन्हें आज के दिन अपनी कंप्यूटर सेंटर को सजाना पसंद है. यही उनका प्यार है. उन्होंने कहा कि वे रोज इसे प्रपोज करते हैं. वहीं अयोध्या में पिछले 10 सालों से गिफ्ट की दुकान चलाने वाले बालाजी ने कहा कि यहां सबसे ज्यादा बिक्री टेडी बेयर और हैंडमेड क्राफ्ट की होती है.

undefined


वैलेंटाइन में अयोध्या का खास अंदाज, एक खास चीज़ से प्यार ने बनाया यहां सबको अलग , 
अयोधया में एक लड़का अपनी दुकान को करता है प्रपोज़
अयोध्या. 14फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का एक पश्चिमी देशों का अपना अलग इतिहास है, लेकिन इसका असर धीरे धीरे भारतीय संस्कृति पर भी पड़ता दिख रहा है, यहां भी यूथ इसे बहुत क्रेजी होकर, मौज मस्ती में मनाते हजन, वहीं यहां संस्कृति को लेकर कई संगठन इसका भरसक विरोध भी जताते हैं। इस बार के वैलेंटाइन अयोध्या में काफी शांतिपूर्ण रहा है, कहीं भी किसी संगठन ने इसका विरोध नहीं किया, लेकिन यहां का यूथ इस वैलेंटाइन को अपने अलग अंदाज में ही मनाता है। ईटीवी की टीम ने जाना यहां का खास अंदाज और यहां की मार्किट का हाल। 
भाजपा के अयोध्या में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धनुषधारी शुक्ला ने कहा कि, हम किसी भी तरह जे किसी पर्व का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन पश्चिमी सभ्यता में घुलकर हम अपनी संस्कृति को खोते जा रहे हैं। हमें जो भी अच्छी बातें हैं, चाहे वो किसी भी सभ्यता की हों, उन्हें अपनाना चाहिए। पर्व के नाम पर फूहड़ता नहीं होना चाहिए। 
वहीं अयोध्या के एक यूथ रितेश यादव जो कि, अपना खुद का रोजगार करते हैं, वो कम्प्यूटर सेंटर चलाते हैं, उन्होंने कहा, अयोध्या में लगभग हर किसी को सबसे ज्यादा अपने काम से प्यार है, यहां पश्चिमी देशों का खास तौर पर वहां के त्योहार का असर किसी पर शायद ही पड़ता है, मुझे आज के दिन अपनी कंप्यूटर सेंटर को सजाना पसंद है, यही मेरा प्यार है। मैं रोज़ इसे इसी तरह प्रपोज़ करता हूँ। 
वहीं अयोध्या में पिछले 10 सालों से गिफ्ट की दुकान चलाने वाले बालाजी ने कहा कि, यहां सबसे ज्यादा बिक्री टेडी बेयर और हैंडमेड क्राफ्ट की होती है, इसके बाद सब्ज़ी ज्यादा जो यूथ पसंद करता है, वो डिज़ाइनर कार्ड्स ही हैं। 

Note- dear Desk I also sent video on FTP, file name attached, Many times it failed, so I also attached video with E-mail please find. 

Dinesh Mishra 
Reporter, Ayodhya-faizabad 
8808540402 

Last Updated : Feb 15, 2019, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.