अयोध्याः भगवान रामलला के मंदिर निर्माण के पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के श्री राम अतिथि भवन का शुभारंभ सोमवार को हुआ. वैदिक रीति रिवाज के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने सपत्नी पूजन किया और अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों की मौजूदगी में भगवान रामलला के अतिथि भवन का शुभारंभ हुआ. श्री राम अतिथि भवन में 36 वीआईपी और वीवीआईपी कमरे हैं. इसके अलावा तीन बड़े मीटिंग हॉल और भोजनालय भी उपलब्ध हैं. मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद भगवान रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने देश और विदेश के मेहमान पहुंचेंगे. ऐसे में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सेंट्रल एसी युक्त श्री राम अतिथि भवन बनकर तैयार हो चुका है.
अतिथि भवन में बनाए गए हैं वीआईपी और वीवीआईपी कमरे
भगवान रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण होने से पहले श्री राम अतिथि भवन का इस्तेमाल कई उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जा सकेगा. इसमें प्रमुख रुप से प्रत्येक माह होने वाली भवन निर्माण समिति की बैठक और सुरक्षा समिति की बैठक के लिए भी भवन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के रुकने की भी सुविधा श्री राम अतिथि भवन में रहेगी. श्री राम अतिथि भवन भगवान रामलला के गर्भगृह से चंद कदम दूरी पर है या यूं कहा जा सकता है कि सबसे निकट स्थान है. इस लिहाज से भी इसका उपयोग बहुउद्देशीय हो सकता है.
3900 वर्ग फीट में बना भव्य अतिथि भवन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि श्री राम अतिथि भवन में कुल 35 कमरे हैं. तीन मंजिला अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है. इसके साथ ही 3900 वर्ग फिट के सभागार भी राम अतिथि भवन में है. अनिल मिश्रा ने कहा कि अयोध्या आने वाले अतिथि जो 2 से 4 दिन रुकना चाहते हैं, उनके ठहरने की सुविधा यहां पर रहेगी.
श्री राम जन्मभूमि परिसर में ट्रस्ट ने तैनात किए 50 प्राइवेट सुरक्षा गार्ड
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में वर्तमान में तैनात शासन के सुरक्षाबलों उसमें हम सहयोग कर रहे हैं. रामलला के दर्शन को आने वाले दर्शनार्थियों को किसी तरीके की असुविधा न हो. श्रद्धालुओं की मदद के लिए एसआईएस सुरक्षा गार्डों की तैनाती आज से की गई है. निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती आगे आवश्यकतानुसार बढ़ाई जा सकती है.
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों और राम भक्तों को किसी तरीके की असुविधा न हो उनको सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ तालमेल करते हुए बिना शस्त्र के केवल सहायता के लिए यहां रहेंगे. लोगों को सुविधा उपलब्ध कराएंगे और निजी गार्ड पुलिस के साथ-साथ दर्शनार्थियों की भी सहायता करेंगे 1 जून तक 50 निजी सुरक्षाकर्मियों को लगाया जाएगा.