अयोध्याः पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति ने साइकिल से 800 किमी यात्रा कर पश्चिम बंगाल की मिट्टी अयोध्या में रामलला के मंदिर के लिए भेंट की. सोमवार को अयोध्या पहुंचे सुबोध कुमार ने बताया कि उनकी प्रार्थना है कि पश्चिम बंगाल में अगली विधानसभा में हिंदुत्ववादी विचारधारा की सरकार बने.
सरयू नदी में स्नान
पश्चिम बंगाल के निवासी सुबोध कुमार ने सोमवार को अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले सरयू नदी में स्नान किया. फिर जय श्रीराम का नारा लगाते हुए बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई. इसके बाद न केवल रामलला का दर्शनपूजन किया बल्कि पश्चिम बंगाल से लाई हुई मिट्टी को रामलला के दरबार में भेंटकर बंगाल में रामभक्त सरकार बनने की प्रार्थना की.
बने हिंदुत्ववादी सरकार
सुबोध ने 2021 में पश्चिम बंगाल में हिंदुत्ववादी सरकार बनने के लिए प्रार्थना की. साथ ही अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण पर खुशी जताई. उन्होंने विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के खात्मे के लिए भी प्रार्थना की. सुबोध ने कहा कि कोरोना ने पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है, कई लोगों की जानें गईं, प्रभु श्री राम ही कोरोना को खत्म करेंगे.