ETV Bharat / state

प्रशंसनीय पहलः ठेला लगाने वालों की सड़क पर ही हो रही है कोरोना जांच

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने प्रशंसनीय पहल की है. अब रेहड़ी-ठेला लगाने वालों की सड़क पर ही कोरोना जांच की जा रही है.

अयोध्या
अयोध्या
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:44 AM IST

अयोध्याः जिले में कोरोना कर्फ्यू में छूट के साथ ही जब बाजार खुले तो बाजार में फल विक्रेताओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए खुद डीएम अनुज कुमार झा ने स्वास्थ्य महकमे की टीम को लेकर शहर के चौक इलाके में ठेले पर फल बेच रहे विक्रेताओं की कोरोना जांच की.

अयोध्या

नयी पहल
धार्मिक नगरी अयोध्या में कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है. अयोध्या में कोरोना कर्फ्यू में छूट के साथ ही गुरुवार को जब बाजार खुले तो बाजार में फल विक्रेताओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए खुद डीएम अनुज कुमार झा ने स्वास्थ्य महकमे की टीम को लेकर शहर के चौक इलाके में ठेले पर फल बेच रहे विक्रेताओं की कोरोना जांच की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फल विक्रेताओं की एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों विधियों से जांच की.

संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया है विशेष अभियान
डीएम अनुज झा व सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने चौक इलाके में पहुंचकर कोरोना जांच की शुरुआत करवाई. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सड़क के किनारे रेहड़ी-ठेले लगाने वाले लोगों की जांच की शुरुआत की. डीएम अनुज झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण किसी से छुपा ना रहे, इसलिए सड़क के किनारे लगाने वाले सभी वेंडर की कोरोना जांच करवाई जा रही है ताकि उनकी पहचान हो सके और उनकी देखरेख इलाज किया जा सके. डीएम अनुज झा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू में राहत दी गई है. ऐसे में इस राहत से कोई खतरा न हो इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः Aligarh Hooch Tragedy: मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा का बेटा गिरफ्तार

जिले में अभी भी हैं 438 सक्रिय केस
बुधवार की शाम आई रिपोर्ट में जिले में 37 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि 39 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 438 बची है. जिले में संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो चुकी है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

अयोध्याः जिले में कोरोना कर्फ्यू में छूट के साथ ही जब बाजार खुले तो बाजार में फल विक्रेताओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए खुद डीएम अनुज कुमार झा ने स्वास्थ्य महकमे की टीम को लेकर शहर के चौक इलाके में ठेले पर फल बेच रहे विक्रेताओं की कोरोना जांच की.

अयोध्या

नयी पहल
धार्मिक नगरी अयोध्या में कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है. अयोध्या में कोरोना कर्फ्यू में छूट के साथ ही गुरुवार को जब बाजार खुले तो बाजार में फल विक्रेताओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए खुद डीएम अनुज कुमार झा ने स्वास्थ्य महकमे की टीम को लेकर शहर के चौक इलाके में ठेले पर फल बेच रहे विक्रेताओं की कोरोना जांच की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फल विक्रेताओं की एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों विधियों से जांच की.

संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया है विशेष अभियान
डीएम अनुज झा व सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने चौक इलाके में पहुंचकर कोरोना जांच की शुरुआत करवाई. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सड़क के किनारे रेहड़ी-ठेले लगाने वाले लोगों की जांच की शुरुआत की. डीएम अनुज झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण किसी से छुपा ना रहे, इसलिए सड़क के किनारे लगाने वाले सभी वेंडर की कोरोना जांच करवाई जा रही है ताकि उनकी पहचान हो सके और उनकी देखरेख इलाज किया जा सके. डीएम अनुज झा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू में राहत दी गई है. ऐसे में इस राहत से कोई खतरा न हो इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः Aligarh Hooch Tragedy: मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा का बेटा गिरफ्तार

जिले में अभी भी हैं 438 सक्रिय केस
बुधवार की शाम आई रिपोर्ट में जिले में 37 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि 39 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 438 बची है. जिले में संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो चुकी है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.