अयोध्या : अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में शुमार तिवारी मंदिर उर्फ तीन कलश मंदिर से जुड़े शिवकाशी, तमिलनाडु के शिष्यों ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख 40 हजार की निधि समर्पित की है. यह राशि तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति तिवारी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय व सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में सौंपी.
इस अवसर पर महामंत्री चंपत राय ने कहा कि तिवारी मंदिर अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में एक है. उन्होंने महंत गिरीशपति तिवारी के प्रयासों की सराहना की. महंत गिरीशपति कुछ समय पूर्व भी 1 लाख की निधि मंदिर के लिए अपनी ओर से समर्पित कर चुके हैं.
अयोध्या के प्राचीन मंदिरों में एक है तिवारी मंदिर
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि तिवारी मंदिर अयोध्या के प्राचीन, आध्यात्मिक रूप से समृद्ध मंदिरों में एक है. इससे जुड़े लाखों लोग राम मंदिर के लिए सदैव समर्पित रहे. उन्होंने कहा कि अयोध्या के संत निधि समर्पण अभियान में हर प्रकार से सहयोग कर रहे हैं.
अयोध्या पहुंचे नरेश टिकैत, 'रामलला' से की कृषि कानून वापस लेने की प्रार्थना
स्थानीय लोगों ने समर्पित की 28 हजार की निधि
महंत गिरीशपति तिवारी ने बताया कि शिवकाशी, तमिलनाडु के अलावा स्थानीय लोगों ने भी करीब 28 हजार की निधि समर्पित की है. उन्होंने बताया कि यह निधि तिवारी मंदिर के शिष्यों की ओर से मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की गई है. वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. उन्होंने महामंत्री चंपत राय के प्रयासों की सराहना की.