ETV Bharat / state

अयोध्याः बदलेगी सूर्यकुंड की तस्वीर, लाइट एंड साउंड शो होगा आकर्षण का केंद्र - राम मंदिर

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके अतिरिक्त केंद्र और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से नव्य अयोध्या (Navya Ayodhya ) प्रोजेक्ट को भी पंख लग गए हैं. इसी कड़ी में अयोध्या से सटे दर्शन नगर में मौजूद प्राचीन सूर्यकुंड सरोवर को खूबसूरत बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है.

सूर्यकुंड अयोध्या
सूर्यकुंड अयोध्या
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 1:28 PM IST

अयोध्याः एक नया शहर बसाने और अत्याधुनिक सुविधाओं से राम नगरी को लैस करने की योजना गति पकड़ती दिखाई दे रही है. इसके तहत जमीनों के चयन से लेकर योजना को धरातल पर लाने के लिए कार्यदाई संस्था के बड़े अधिकारी लगातार अयोध्या में दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ज्यादा समय तक इस नगरी में बांधे रखने के उद्देश्य से अयोध्या ही नहीं बल्कि आसपास मौजूद धार्मिक और पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार और उन्हें खूबसूरत बनाने की योजना भी परवान चढ़ रही है.

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य अयोध्या में तेज गति से चल रहा है इसके अतिरिक्त केंद्र और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट को भी पंख लग गए हैं. इसी कड़ी में अयोध्या से सटे दर्शन नगर में मौजूद प्राचीन सूर्य कुंड सरोवर को खूबसूरत बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है.

जानकारी देते अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव आरपी सिंह
20 करोड़ की लागत से होगा सूर्यकुंड का कायाकल्प
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव आरपी सिंह ने बताया कि 15 दिन के अंदर सूर्यकुंड के काया कल्प का काम शुरू हो जाएगा. पूर्व में अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी सूर्यकुंड का दौरा किए थे इस दौरान उन्होंने इस पौराणिक स्थल को विकसित करने की बात कही थी. जिसको लेकर अब विकास प्राधिकरण सूर्यकुंड का कायाकल्प करवाने जा रहा है. 20 करोड़ रुपये की लागत से सूर्यकुंड का कायाकल्प किया जाएगा. डीपीआर भी बनकर तैयार हो गया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है. अब तक 8 संस्थाएं सामने आई हैं.

सूर्यकुंड अयोध्या
सूर्यकुंड अयोध्या

पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जमीन खरीद का ब्योरा किया सार्वजनिक

लाइट एंड साउंड शो और खूबसूरत झूले होंगे आकर्षण का केंद्र

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव आरपी सिंह ने बताया कि सूर्यकुंड परिसर में 50 दुकानें बनाई जाएंगी, जिसको व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा जो धार्मिक संबंधी वस्तुएं विक्रय करेंगे. सबसे पहले सूर्यकुंड परिसर की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा. सूर्य कुंड परिसर में ही भगवान राम के व्यक्तित्व कृतित्व को लेकर लेजर शो भी दिखाया जाएगा.

सूर्यकुंड अयोध्या
सूर्यकुंड अयोध्या

सूर्य कुंड में सारी एक्टिविटीज द्वितीय पाली यानी की शाम को ही रखी जाएगी. बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क विकसित किए जाएंगे और पार्क में ही झूले लगाए जाएंगे. परिसर में ही ओपन एयर थियेटर का भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही हवन कुंड नवग्रह वाटिका भी बनाई जाएगी. शाम को 7:00 से 8:30 के बीच लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन होगा, जिसमें भगवान राम के जीवन से संबंधित लेजर शो दिखाए जाएंगे. लेजर शो कार्यक्रम में टिकट की व्यवस्था की जा रही है. इसमें पर्यटक टिकट लेकर ही लेजर शो देख पाएंगे. जो सुबह या दोपहर टहलने आते हैं उनके लिए परिसर में फ्री व्यवस्था होगी उनको टिकट नहीं लेना पड़ेगा.

सूर्यकुंड अयोध्या
सूर्यकुंड अयोध्या

अयोध्याः एक नया शहर बसाने और अत्याधुनिक सुविधाओं से राम नगरी को लैस करने की योजना गति पकड़ती दिखाई दे रही है. इसके तहत जमीनों के चयन से लेकर योजना को धरातल पर लाने के लिए कार्यदाई संस्था के बड़े अधिकारी लगातार अयोध्या में दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ज्यादा समय तक इस नगरी में बांधे रखने के उद्देश्य से अयोध्या ही नहीं बल्कि आसपास मौजूद धार्मिक और पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार और उन्हें खूबसूरत बनाने की योजना भी परवान चढ़ रही है.

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य अयोध्या में तेज गति से चल रहा है इसके अतिरिक्त केंद्र और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट को भी पंख लग गए हैं. इसी कड़ी में अयोध्या से सटे दर्शन नगर में मौजूद प्राचीन सूर्य कुंड सरोवर को खूबसूरत बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है.

जानकारी देते अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव आरपी सिंह
20 करोड़ की लागत से होगा सूर्यकुंड का कायाकल्प
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव आरपी सिंह ने बताया कि 15 दिन के अंदर सूर्यकुंड के काया कल्प का काम शुरू हो जाएगा. पूर्व में अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी सूर्यकुंड का दौरा किए थे इस दौरान उन्होंने इस पौराणिक स्थल को विकसित करने की बात कही थी. जिसको लेकर अब विकास प्राधिकरण सूर्यकुंड का कायाकल्प करवाने जा रहा है. 20 करोड़ रुपये की लागत से सूर्यकुंड का कायाकल्प किया जाएगा. डीपीआर भी बनकर तैयार हो गया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है. अब तक 8 संस्थाएं सामने आई हैं.

सूर्यकुंड अयोध्या
सूर्यकुंड अयोध्या

पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जमीन खरीद का ब्योरा किया सार्वजनिक

लाइट एंड साउंड शो और खूबसूरत झूले होंगे आकर्षण का केंद्र

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव आरपी सिंह ने बताया कि सूर्यकुंड परिसर में 50 दुकानें बनाई जाएंगी, जिसको व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा जो धार्मिक संबंधी वस्तुएं विक्रय करेंगे. सबसे पहले सूर्यकुंड परिसर की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा. सूर्य कुंड परिसर में ही भगवान राम के व्यक्तित्व कृतित्व को लेकर लेजर शो भी दिखाया जाएगा.

सूर्यकुंड अयोध्या
सूर्यकुंड अयोध्या

सूर्य कुंड में सारी एक्टिविटीज द्वितीय पाली यानी की शाम को ही रखी जाएगी. बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क विकसित किए जाएंगे और पार्क में ही झूले लगाए जाएंगे. परिसर में ही ओपन एयर थियेटर का भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही हवन कुंड नवग्रह वाटिका भी बनाई जाएगी. शाम को 7:00 से 8:30 के बीच लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन होगा, जिसमें भगवान राम के जीवन से संबंधित लेजर शो दिखाए जाएंगे. लेजर शो कार्यक्रम में टिकट की व्यवस्था की जा रही है. इसमें पर्यटक टिकट लेकर ही लेजर शो देख पाएंगे. जो सुबह या दोपहर टहलने आते हैं उनके लिए परिसर में फ्री व्यवस्था होगी उनको टिकट नहीं लेना पड़ेगा.

सूर्यकुंड अयोध्या
सूर्यकुंड अयोध्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.