अयोध्या: जिले के गोसाईगंज इलाके में पंचायत चुनाव के दौरान जहरीली शराब से हुई दो लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इसके तहत जिले में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी जारी है. एसएसपी ने एसडीएम और सीओ स्तर के अधिकारियों की तैनाती कर चुनाव क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के भी निर्देश दिए हैं.
पुलिस महकमे ने पंचायत चुनाव को लेकर खास रणनीति बनाई है. एसएसपी शैलेश पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव को लेकर किसी भी तरह से अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : क्षेत्रीय लोकप्रियता होगी पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चयन का मानक- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
गांव-गांव पंचायत और बैठकों का दौर जारी
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के इस चुनाव को लेकर बेहद खास रणनीति बनाई गई है. पंचायत क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में चौपाल और बैठकों के जरिए ग्रामीणों से सामंजस्य बैठाया जा रहा है. नो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी मदद ली जा रही है. एसपीओ से मदद लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस टीम त्वरित एक्शन लेगी.
21,000 लोगों पर हुई 107/16 की निरोधात्मक कार्रवाई
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए सीओ स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा जिनके नाम से असलहे निर्गत किए गए हैं, उनके असलहे जमा कराने के साथ ही क्षेत्र में आपराधिक छवि के लोगों पर नजर रखी जा रही है. पूरे जिले में लगभग 21,000 लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान कर लड़ेंगे: सभाजीत सिंह
एसएसपी ने अपील की कि लोकतंत्र की सबसे आधारभूत इकाई ग्राम पंचायत है. इसकी गरिमा का ध्यान देते हुए प्रत्याशी चुनाव में हिस्सा लें. मतदाता बिना किसी लोभ, लालच या डर में आकर करें. निष्पक्ष रूप से मतदान करें और उचित प्रत्याशी को विजयी बनाएं.
प्रधान प्रत्याशी ने बांट दी थी जहरीली शराब
पंचायत चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए गोसाईगंज के त्रिलोकपुर गांव में प्रधान पद प्रत्याशी ने होली के मौके पर शराब पार्टी का आयोजन किया था. इस शराब पार्टी में बांटी गई शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. पंचायत चुनाव को लेकर सख्ती बढ़ती जा रही है.