अयोध्या: चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट जाती हैं. मतदाताओं को अपने खेमें में लामबंद करने के लिए तरह तरह प्रलोभन भी दिए जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में देखने को मिला. जब एसमाजवादी पार्टी के नेता पंडित समरजीत ने समाजवादी तेल बांटकर लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींचा है. दरअसल उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाजा सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही अपना दमखम दिखाना शुरू कर चुकी हैं.
सपा नेता का चुनाव प्रचार का यह तरीका मतदाताओं को इसलिए भी रास आ रहा है कि भले ही 2022 के चुनाव में वोट वह किसी को दें. लेकिन आज की तारीख में उन्हें मुफ्त में आधा लीटर सरसों का तेल मिल रहा है ,जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन सौ रुपये के लगभग है.
![AYODHYA NEWS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-samajvadi-tel-ka-vitaran-visbite-up10135_01082021164409_0108f_1627816449_433.jpg)
समाजवादी पार्टी के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण महिलाओं में समाजवादी सरसों का तेल निशुल्क वितरित किया. यही नहीं समाजवादी सरसों के तेल की सीसी के स्टिकर पर समाजवादी पार्टी की प्रमुख तीन घोषणाओं का भी जिक्र किया गया है. तेल की शीशी पर लगे स्टीकर पर मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की फोटो भी लगाई गई है.
![AYODHYA NEWS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-samajvadi-tel-ka-vitaran-visbite-up10135_01082021164409_0108f_1627816449_1048.jpg)
रविवार को दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण क्षेत्र के भरत कुंड पिपरी जलालपुर स्थित निषाद बस्ती में पहुंचकर एक दर्जन से अधिक महिलाओं को आधे-आधे लीटर के सरसों की तेल की शीशी वितरित की. सरसों के तेल की शीशी पर समाजवादी पार्टी की तीन प्रमुख घोषणाएं लिखी हुई है उसका जिक्र किया गया है, जिसमें 20 लाख युवाओं को रोजगार, हर घर में 300 यूनिट बिजली फ्री और एक करोड़ महिलाओं को 1500 रुपये समाजवादी पेंशन देने का जिक्र किया गया है. इस बारे में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने बताया कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीबों की थाली से भोजन गायब हो रहा है, इसीलिए ग्रामीण महिलाओं में सरसों का तेल वितरित किया गया. क्योंकि इस समय सरसों का तेल 190 रुपये प्रति लीटर बाजार में बिक रहा है.