ETV Bharat / state

जानिए, अयोध्या में कब से शुरू हो रही 84 कोसी परिक्रमा, कितने दिन चलेगी - ramlala news

अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के लिए संत रवाना हो गए हैं. चलिए आपको बताते हैं इस परिक्रमा से जुड़ी खास बातों के बारे में.

जानिए, अयोध्या में कब से शुरू हो रही 84 कोसी परिक्रमा, कितने दिन चलेगी
जानिए, अयोध्या में कब से शुरू हो रही 84 कोसी परिक्रमा, कितने दिन चलेगी
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 8:09 PM IST

अयोध्या: राम नगरी से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित मखक्षेत्र मखौड़ा धाम से शुरू होने वाली 84 कोसी परिक्रमा के लिए साधु संतों के दो अलग-अलग दल रवाना हो गए. धर्मार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष महंत गयादास के नेतृत्व में एक दल और विश्व हिंदू परिषद समर्थित हनुमान मंडल के तत्वाधान में संतों का दूसरा दल अयोध्या से रवाना हुआ.

वैशाख प्रतिपदा तिथि के मौके पर रविवार 17 अप्रैल से यह परिक्रमा प्रारंभ होगी. 84 कोसी परिक्रमा 23 दिनों में 5 जनपदों व 110 गांवों से होकर गुजरेगी. इस परिक्रमा यात्रा में अलग-अलग पड़ाव होंगे. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से साधु-संतों के भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के लिए संत रवाना.

यहां से गुजरेगी परिक्रमा यात्रा
मखौड़ा धाम से शुरू होकर 23 दिनों में परिक्रम यात्रा रजवापुर, रामगढ़खास, छावनी रामरेखा, देवकली हनुमान मंदिर विशेषरगंज हनुमानबाग बस्ती से सरयू पारकर अयोध्या के शेरवाघाट श्रृंगी ऋषि आश्रम महबूब गंज गोसाईगंज टिकरी तारून रामपुर भगन सूर्यकुंड दराब गंज हेमा सराय आस्तिकन अमानी गंज रौजागांव पटरंगा से बाराबंकी जनपद के बेलखरा मे प्रवेश करेगी. यहां से गोंडा जनपद के देवीगंज दुलारेगंज जम्मूदीप, भौरीगंज, राजापुर (संत तुलसीदास की जन्मभूमि) बखरिया,उमरी डिक्सिर अमदही जमदग्नि आश्रम तुलसीपुर नवाबगंज से जनपद बस्ती में होते हुए रेहली, सिकंदरपुर होते हुये मखौड़ा धाम पहुंचेगी. एक दिन यात्रा सरयू तट पर विश्राम करेगी. अयोध्या में परिक्रमा के पश्चात प्राचीन स्थली सीता कुंंड पर इसका समापन होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: राम नगरी से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित मखक्षेत्र मखौड़ा धाम से शुरू होने वाली 84 कोसी परिक्रमा के लिए साधु संतों के दो अलग-अलग दल रवाना हो गए. धर्मार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष महंत गयादास के नेतृत्व में एक दल और विश्व हिंदू परिषद समर्थित हनुमान मंडल के तत्वाधान में संतों का दूसरा दल अयोध्या से रवाना हुआ.

वैशाख प्रतिपदा तिथि के मौके पर रविवार 17 अप्रैल से यह परिक्रमा प्रारंभ होगी. 84 कोसी परिक्रमा 23 दिनों में 5 जनपदों व 110 गांवों से होकर गुजरेगी. इस परिक्रमा यात्रा में अलग-अलग पड़ाव होंगे. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से साधु-संतों के भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के लिए संत रवाना.

यहां से गुजरेगी परिक्रमा यात्रा
मखौड़ा धाम से शुरू होकर 23 दिनों में परिक्रम यात्रा रजवापुर, रामगढ़खास, छावनी रामरेखा, देवकली हनुमान मंदिर विशेषरगंज हनुमानबाग बस्ती से सरयू पारकर अयोध्या के शेरवाघाट श्रृंगी ऋषि आश्रम महबूब गंज गोसाईगंज टिकरी तारून रामपुर भगन सूर्यकुंड दराब गंज हेमा सराय आस्तिकन अमानी गंज रौजागांव पटरंगा से बाराबंकी जनपद के बेलखरा मे प्रवेश करेगी. यहां से गोंडा जनपद के देवीगंज दुलारेगंज जम्मूदीप, भौरीगंज, राजापुर (संत तुलसीदास की जन्मभूमि) बखरिया,उमरी डिक्सिर अमदही जमदग्नि आश्रम तुलसीपुर नवाबगंज से जनपद बस्ती में होते हुए रेहली, सिकंदरपुर होते हुये मखौड़ा धाम पहुंचेगी. एक दिन यात्रा सरयू तट पर विश्राम करेगी. अयोध्या में परिक्रमा के पश्चात प्राचीन स्थली सीता कुंंड पर इसका समापन होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.