अयोध्या : राम नगरी के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर संतो ने सोमवार को 1100 दीप जलाकर शौर्य दिवस मनाया. कार्यक्रम का आयोजन सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत राजू दास के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस मौके पर संतो के साथ सैकड़ों युवाओं ने जय श्री राम का जयघोष किया.
बता दें कि विवादित बाबरी ढांचे के विध्वंस की आज 29वीं बरसी है. ढांचे के विध्वंस की 29वीं बरसी पर अयोध्या का प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत राजू दास के नेतृत्व में दर्जनभर से अधिक संतों और सैकड़ों युवाओं ने एक साथ हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर 1100 दीप जलाकर जय श्री राम के नारे लगाए. सोमवार की शाम को अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस दौरान राम जन्मभूमि के साथ-साथ मथुरा और काशी के लिए भी नारे लगाए गए. इस मौके पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि अयोध्या में संवैधानिक प्रक्रिया के साथ शांतिपूर्ण तरीके से भव्य दिव्य मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है. इसके लिए वह शौर्य दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरह हम लोग मांग करते हैं कि मथुरा और काशी को भी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मंदिर का निर्माण हो.
भारत देश सनातन धर्म प्रेमियों का है, यह देश वैधानिक प्रक्रिया के तहत चलता है. यह देश साधु-संतों, ऋषि-मुनियो का है सनातन धर्म प्रेमियों का है. यहां विदेशी आक्रमणकारी का क्या काम ? हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत राजू दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य दिव्य मंदिर निर्माण हो रहा है, इसके लिए वह पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि आज 6 दिसंबर था, मथुरा की तैयारी थी.
सामान्य तरीके से हम लोग वहां परिक्रमा करते परिक्रमा करने के बाद एक संकल्प सभा करते. कुछ विधर्मी लोगों के कारण वह कार्यक्रम रुक गया. लेकिन संविधान और वैधानिक प्रक्रिया के तहत आज हम लोग 1100 दीप जलाकर शौर्य दिवस के रूप में मना रहे हैं.
इसे पढ़ें- बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर मथुरा में भी अलर्ट, मुसलमानों ने कही ये बात...