अयोध्या: स्वच्छता को लेकर अयोध्या नगर निगम गंभीर है. रामनगरी को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. 'कूड़ा वाला आया घर से कूड़ा निकाल' गाने के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर छावनी परिषद में कूड़ा एवं कंपोस्ट खाद स्थल एक अलग ही तस्वीर बयां कर रहा है.
छावनी परिसर में धरा घाट के पास कूड़ा और कंपोस्ट खाद स्थल खुले में है. कूड़े के ढेर पर जानवर बैठते हैं. वहीं, बारिश में रोड तक कूड़ा आ जाता है. इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती है और संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
छावनी परिषद नहीं दे रहा ध्यान
ईटीवी भारत ने जब स्थल का निरीक्षण किया, तो पाया कि कैंट परिसर का कूड़ा यहां एकत्र होता है. बोर्ड पर कंपोस्ट खाद एवं कूड़ा स्थल लिखा हुआ है, लेकिन कंपोस्ट खाद बनाने के लिए कोई प्रोसेस नहीं किया जा रहा है. खुले में कूड़ा छोड़कर यहां इलाके में बदबू फैलाई जा रही है. यमथरा घाट के आसपास के लोगों का कहना है कि छावनी परिषद से इसकी शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है.
मवेशियों के लिए बन रहा मौत स्थल
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो बारिश के दिनों में यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्कत होती है. लोगों का कहना है कि कूड़ा पानी के साथ बहकर रोड पर आ जाता है. मवेशी पॉलीथीन को खाते हैं. इससे उनमें संक्रमण रोग होने का खतरा बन रहता है.