अयोध्या: बुधवार की देर शाम अयोध्या कोतवाली नगर क्षेत्र अंगूरी बाग इलाके में 45 वर्षीय महिला संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में जा गिरी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने खुद की जान जोखिम में डालकर गहरे कुएं से महिला को बाहर निकाला. फिलहाल इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. राहत की बात यह रही कि कुआं सूखा होने के कारण महिला की जान बच गई.
कुएं के किनारे बैठे अचानक गिरी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम शहर के अंगूरी बाग इलाके में स्थित एक सूखे कुएं पर 45 वर्षीय महिला अलका अग्रवाल काफी देर से बैठी थी. अचानक ही महिला कुएं में गिर गई. आसपास के कुछ लोगों ने महिला को कुएं में गिरता देख तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई और गहरे अंधेरे कुएं से महिला को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया.
फायर ब्रिगेड के जवान ने कंधे पर उठाकर महिला को निकाला बाहर
महिला को बाहर निकालने से पहले पुलिस के सामने यह एक बड़ी चुनौती थी कि गहरे कुएं में जहरीली गैस न हो अन्यथा रेस्क्यू अभियान में शामिल लोगों को भी खतरा हो सकता था. फिर भी फायर ब्रिगेड के एक जवान ने खुद की जान जोखिम में डालकर सीढ़ी के सहारे गहरे कुएं में उतर गया और महिला को अपने कंधे पर लाद कर बाहर निकाला.
मिर्गी की बीमारी के कारण कुएं में गिरी महिला
कुएं से महिला को बाहर निकालने के रेस्क्यू अभियान को लीड कर रहे एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि महिला को मिर्गी की बीमारी है. संभवत कुएं के किनारे बैठे हुए उसे इसी बीमारी का अटैक आया और वह कुएं में गिर गई. महिला को बाहर निकाल लिया गया है. कुएं में गिरने के कारण महिला को कुछ चोट लगी है. तत्काल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला अब सुरक्षित है.
रेस्क्यू अभियान के दौरान दिखी मानवता की तस्वीर
महिला के कुएं में गिरने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. सैकड़ों की संख्या में लोग महिला को कुएं से बाहर निकालने के रेस्क्यू अभियान को देखने और पुलिस की मदद करने के लिए भी इकट्ठा हो गए. करीब एक घंटे के अथक प्रयास के दौरान नगर पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय नागरिकों की मदद से सकुशल महिला को कुएं से बाहर निकाल लिया गया.