अयोध्या: मूर्ति पूजा का विरोध करने राम नगरी पहुंचे एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया. श्री राम जन्मभूमि के दर्शन मार्ग पर संदिग्ध को पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिया गया संदिग्ध मऊ जिले का रहने वाला मौलाना है. पुलिस उसके बारे में जांच कर रही है.
राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग पर मंगलवार की शाम करीब 5 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया. उसके व्यवहार को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह मौलाना लोगों से मूर्ति पूजा न करने की बात कह रहा था. वह कह रहा था कि मुझे अल्लाह ने भेजा है, अल्लाह ने मुझे अयोध्या में मूर्ति पूजा रोकने का आदेश दिया है.
राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग संवेदनशील क्षेत्र में आता है. राम जन्मभूमि परिसर के साथ ही इस मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.
थाने में पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पूछताछ में उसने अपना नाम मौलाना आफताब बताया. आफताब प्रयागराज जिले की मऊ आइमा का रहने वाला है. आफताब के परिजनों की मानें तो उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.
क्षेत्राधिकारी अमर सिंह ने कहा कि पूछताछ में मौलाना आफताब ने जो सूचना दी थी वो सही पाई गई थी. आफताब के परिजनों से बातचीत की गई थी और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है. उन्होंने कहा कि आफताब अयोध्या कैसे पहुंचा, इस बात की जांच की जा रही है.