ETV Bharat / state

अयोध्या: परमहंस दास ने पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए रखा निर्जला व्रत - ayodhya news

अयोध्या के परमहंस दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखा है. उनका कहना है कि पीएम मोदी के शासन काल में रामराज्य की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में भी तेजी आएगी.

etv bharat
महंत परमहंस दास.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:35 PM IST

अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही है. कोरोना काल के चलते पीएम के जन्मदिन पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है. वहीं अयोध्या में तपस्वी जी की छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर परमहंस दास ने व्रत रखकर पीएम के दीर्घायु होने की कामना की है.

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में राम राज्य स्थापित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न होने के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है. अयोध्या के विकास को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से अयोध्या के संत बेहद खुश हैं.

अयोध्या की प्राचीन पीठ तपस्वी जी की छावनी के पीठाधीश्वर रहे परमहंस दास ने 24 घंटे अन्न-जल त्याग कर व्रत रखा और पीएम के दीर्घायु होने के लिए वैदिक मंत्रों का जाप किया. परमहंस दास ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में कश्मीर से धारा 370-ए को हटाया गया, तीन तलाक की व्यवस्था समाप्त की गई.

उन्होंने कहा कि पीएम ने अयोध्या का राम मंदिर भूमि पूजन संपन्न किया. अब अयोध्या की चौरासी कोस के तीर्थ क्षेत्र में अंडा, मांस, मदिरा प्रतिबंधित होनी चाहिए और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए. इसके साथ ही परमहंस दास ने कुंडों के पास से अतिक्रमण को हटाने की मांग की है.

अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही है. कोरोना काल के चलते पीएम के जन्मदिन पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है. वहीं अयोध्या में तपस्वी जी की छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर परमहंस दास ने व्रत रखकर पीएम के दीर्घायु होने की कामना की है.

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में राम राज्य स्थापित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न होने के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है. अयोध्या के विकास को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से अयोध्या के संत बेहद खुश हैं.

अयोध्या की प्राचीन पीठ तपस्वी जी की छावनी के पीठाधीश्वर रहे परमहंस दास ने 24 घंटे अन्न-जल त्याग कर व्रत रखा और पीएम के दीर्घायु होने के लिए वैदिक मंत्रों का जाप किया. परमहंस दास ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में कश्मीर से धारा 370-ए को हटाया गया, तीन तलाक की व्यवस्था समाप्त की गई.

उन्होंने कहा कि पीएम ने अयोध्या का राम मंदिर भूमि पूजन संपन्न किया. अब अयोध्या की चौरासी कोस के तीर्थ क्षेत्र में अंडा, मांस, मदिरा प्रतिबंधित होनी चाहिए और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए. इसके साथ ही परमहंस दास ने कुंडों के पास से अतिक्रमण को हटाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.