अयोध्या: यातायात नियमों की अनदेखी पर पुलिस प्रशासन सख्त है. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. नगर के प्रवेश द्वार सहादतगंज चौराहे से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
बिना हेलमेट शहर में प्रवेश पर रोक
अयोध्या में पुलिस प्रशासन ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू करने जा रहा है. शहर के प्रवेश द्वार सहादतगंज से शहर में आने वाले वाहन चालकों की एंट्री प्रतिबंधित की गई है. इस जागरूकता अभियान को अयोध्या पुलिस ने बृहस्पतिवार से शुरू कर दिया है.
सड़क दुर्घटना में मौतों की संख्या बढ़ रही है. तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगा रहे हैं. शहर के प्रवेश द्वार पर बिना हेलमेट के प्रवेश करने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी