अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिला प्रभारी व पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने कहा है कि अयोध्या को भव्य और दिव्य बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. जमीनी स्तर पर शीघ्र ही इसका असर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग, धर्मार्थ कार्य विभाग और अन्य विभागों द्वारा विकास की रूपरेखा बनाई जा रही है.
पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि भव्य राम जन्म भूमि के साथ-साथ अयोध्या जी को दिव्य बनाया जाएगा. अयोध्या राम मंदिर के साथ अन्य धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा. अयोध्या संत समाज की व्यवस्था है. सुविधा देने के लिए शासन तैयार है. कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क है. 2 अप्रैल के बाद स्थिति का आकलन कर निर्णय लिया जाएगा.
पूरब से पश्चिम पर्यटन विकास को लेकर बन रहा डीपीआर
देवी सर्किट, क्रांति पथ सर्किट, गंगा सर्किट के साथ हस्तिनापुर के विकास की भी योजना बनाई जा रही है. गंगा नदी के किनारे स्थित प्रमुख गांवों का विकास करने की योजना है. देवी सर्किट के तहत विंध्याचल, देवीपाटन, चंद्रिका देवी समेत अन्य धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा. क्रांति पथ के तहत झांसी, बिठूर, बलिया समेत कई जिलों का विकास किया जाएगा.
नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रदेश में विकास का खाका तैयार हो गया है. शीघ्र ही जमीनी स्तर पर विकास कार्य दिखने लगेंगे. रामनवमी के दिन मनाए जाने वाले जन्म उत्सव को लेकर पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर नजर बनाए हुए है. रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन संत समाज और श्री राम जन्म भूमि क्षेत्र ट्रस्ट के निर्णय के साथ है. स्थानीय स्तर पर जो निर्णय लिया जाएगा सरकार उसके साथ है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: पटरी से उतरा कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंजन, यात्रियों में मची अफरा-तफरी