ETV Bharat / state

जल समाधि लेने की जिद पर अड़े हैं महंत परमहंस दास, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका - अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था

प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद भी तपस्वी सामने के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास अपनी जिद पर अड़े हैं. तपस्वी छावनी पर शनिवार की सुबह हवन पूजन करने के बाद परमहंस ने कहा कि देश के लिए जान भी चली जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता. जितनी बार पैदा होंगे उतनी बार देश के लिए शहीद होंगे.

जल समाधि लेने की जिद पर अड़े हैं महंत परमहंस दास
जल समाधि लेने की जिद पर अड़े हैं महंत परमहंस दास
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 2:24 PM IST

अयोध्याः भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर 2 अक्टूबर यानी आज अपह्रन 12:30 बजे सरयू में जल समाधि लेने की घोषणा करने वाले तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं है. उनकी जिद को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.

उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया है. वहीं देर रात दो संदिग्ध युवकों की मौजूदगी से भी सनसनी फैल गई थी. हालांकि शुरुआती पूछताछ में कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है. तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास 2 अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे जल समाधि लेने की घोषणा कर चुके हैं.

परमहंस दास बोले जितनी बार जन्म लूंगा देश के लिए दूंगा अपनी जान

प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद भी तपस्वी सामने के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास अपनी जिद पर अड़े हैं. तपस्वी छावनी पर शनिवार की सुबह हवन पूजन करने के बाद परमहंस ने कहा कि देश के लिए जान भी चली जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता. जितनी बार पैदा होंगे उतनी बार देश के लिए शहीद होंगे. देर रात मेरे आवास पर अयोध्या पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया. मुझे हाउस अरेस्ट कर दिया गया, लेकिन मैं 12:00 बजे जरूर निकलूंगा जल समाधि लेने के लिए. परमहंस दास ने कहा कि मुझे उम्मीद है केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल उनसे बात जरूर करेगा.


पुलिस छावनी में तब्दील हुआ परमहंस आश्रम

तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम है. पूरे परमहंस आश्रम और उसके आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आश्रम के बाहर पुलिस बल के अलावा डॉक्टरों की टीम भी एंबुलेंस के साथ मौजूद है. वहीं सुरक्षा में तैनात सीओ अयोध्या राजेश राय ने कहा कि संत परमहंस जी से बात हुई है वह अपनी जिद छोड़ेंगे. आगे भी उनसे बातचीत चल रही है. तपस्वी छावनी से लेकर सरयू घाट तक फोर्स तैनात कर दी गई है शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

अयोध्याः भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर 2 अक्टूबर यानी आज अपह्रन 12:30 बजे सरयू में जल समाधि लेने की घोषणा करने वाले तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं है. उनकी जिद को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.

उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया है. वहीं देर रात दो संदिग्ध युवकों की मौजूदगी से भी सनसनी फैल गई थी. हालांकि शुरुआती पूछताछ में कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है. तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास 2 अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे जल समाधि लेने की घोषणा कर चुके हैं.

परमहंस दास बोले जितनी बार जन्म लूंगा देश के लिए दूंगा अपनी जान

प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद भी तपस्वी सामने के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास अपनी जिद पर अड़े हैं. तपस्वी छावनी पर शनिवार की सुबह हवन पूजन करने के बाद परमहंस ने कहा कि देश के लिए जान भी चली जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता. जितनी बार पैदा होंगे उतनी बार देश के लिए शहीद होंगे. देर रात मेरे आवास पर अयोध्या पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया. मुझे हाउस अरेस्ट कर दिया गया, लेकिन मैं 12:00 बजे जरूर निकलूंगा जल समाधि लेने के लिए. परमहंस दास ने कहा कि मुझे उम्मीद है केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल उनसे बात जरूर करेगा.


पुलिस छावनी में तब्दील हुआ परमहंस आश्रम

तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम है. पूरे परमहंस आश्रम और उसके आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आश्रम के बाहर पुलिस बल के अलावा डॉक्टरों की टीम भी एंबुलेंस के साथ मौजूद है. वहीं सुरक्षा में तैनात सीओ अयोध्या राजेश राय ने कहा कि संत परमहंस जी से बात हुई है वह अपनी जिद छोड़ेंगे. आगे भी उनसे बातचीत चल रही है. तपस्वी छावनी से लेकर सरयू घाट तक फोर्स तैनात कर दी गई है शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

पढ़ें- महंत परमहंस दास 2 अक्टूबर को 12 बजे लेंगे जलसमाधि, अयोध्या में आयोजित धर्म संसद में की घोषणा

Last Updated : Oct 2, 2021, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.