अयोध्या: जिले में जनवादी नौजवान सभा ने सरकारी नौकरियों में लागू होने वाले नए नियम का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से रोजगार, शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्र के तेजी से विकास करने की मांग की है. साथ ही सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भी जल्द से जल्द भरने की मांग की है. प्रदर्शन करते हुए सभा के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और 15 सूत्रीय मांगों को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
जनौस ने जिले के मुख्य शहर फैजाबाद स्थित तिकोनिया पार्क पर प्रदर्शन किया. सभा ने 24 लाख रिक्त पदों को जल्द भरने, शिक्षा-स्वास्थ्य को सर्वजन सुलभ करने, बेरोजगारी भत्ता, मानदेय, स्थाई कर्मचारियों के नियमितीकरण, लघु कुटीर उद्योग को बढ़ावा, प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, रोजगार सृजन, मनरेगा में पूरे वर्ष कार्य व 500 रुपए प्रतिदिन मजदूरी सुनिश्चित करने की मांग की है. सभा ने सरकारी नौकरियों में 5 वर्ष की संविदा के नियम का भी विरोध किया.
सभा के जिला अध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने बताया कि केंद्र सरकार की जन और युवा विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया. अयोध्या में नगर मजिस्ट्रेट को 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया. उन्होंने देश में महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार को मौलिक अधिकार का दर्जा देने की मांग की.