अयोध्या: कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री की अपील पर बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लोगों से सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि लोग कोरोना से जंग में केंद्र और प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग करें. प्रधानमंत्री की अपील पर अपने घरों की लाइट बंद कर और दीप जलाकर कोरोना से जंग में एकजुटता का परिचय दें.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे 5 मार्च को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर कोरोना से जंग में सहयोग करें. पीएम ने इस दौरान लोगों से घरों में तेल के दीपक जलाने की अपील की है. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री की अपील का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पीएम की अपील सभी देशवासियों के लिए है. देश संकट की घड़ी में है. ऐसे में मानवता धर्म सबसे ऊपर है. सभी धर्म के लोगों को प्रधानमंत्री की अपील को मानना चाहिए.
इकबाल अंसारी ने कहा है कि वह भी अपने घर पर दीपक जलाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी एकजुट हैं. चाहे हिंदू हो या फिर मुस्लिम हो. कोरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए देश में एकजुटता का परिचय देना आवश्यक है.