अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही अब शहर की सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन जुट गया है. एक खास योजना के तहत अयोध्या के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर ऐसी तकनीकी के कैमरे लगाए जाएंगे, जो सामने से आ रहे व्यक्ति का चेहरा देख कर उसकी पूरी जानकारी हासिल कर लेगा.
इंटीग्रेटेड कैमरों से लैस होगी अयोध्या
पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या को सेफ सिटी के रूप में विकसित करने के लिए शहर के प्रवेश मार्गों और खास चौक-चौराहों पर इंटीग्रेटेड कैमरा लगाने की योजना पर मंथन चल रहा है. आईटीएनएस योजना का प्रपोजल पहले ही शासन को भेजा जा चुका है. अब इस सिस्टम पर कार्य योजना भी शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि इस पौराणिक शहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के साथ सबसे अहम विषय यहां की सुरक्षा व्यवस्था होगी. कई बार आतंकियों के निशाने पर रहने के कारण राम मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन का सबसे बड़ा दायित्व होगा. इसीलिए इस पूरी योजना को सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमली जामा पहनाया जा रहा है.
कैसे काम करेगा खास तकनीक का कैमरा
इस खास योजना में शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और मंदिरों पर हाईटेक इंटीग्रेटेड कैमरे लगाए जाएंगे. कोई भी व्यक्ति या वाहन जब इस कैमरे के दायरे में आएंगे तो उन वाहनों के नंबर कंट्रोल रूम में फ्लैश होंगे और सारी जानकारी कंट्रोल रूम को मिल जाएगी. इसके साथ ही फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की कार्य योजना भी तैयार की जा रही है. संदिग्ध लोगों के फेस पहले ही सिस्टम में अपडेट होंगे जैसे ही वह चौराहों पर नजर आएंगे कंट्रोल रूम फेस को ट्रैस कर लेगा और फिर स्थानीय पुलिस तुरंत अलर्ट हो जाएगी. इसमें फेस का मिलान होने पर आपराधिक कृत्य के लोगों के होने से कमांड और कंट्रोल रूम पर अलार्म बजेगा और सक्रिय पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी.
ट्रैफिक मैनेजमेंट पर हो रहा काम
अयोध्या नगर निगम प्रशासन पहले ही ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर चुका है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रैफिक व्यवस्था से पूरे शहर का ट्रैफिक संचालित होगा. इसमें सभी चौराहों पर ऑटोमैटिक कैमरे, प्रमुख चौराहों पर सिग्नल व्यवस्था और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सहित अन्य सुविधाओं का निर्णय लिया जा चुका है. इसका प्रस्ताव नगर निगम और जिला प्रशासन ने पास कर शासन को भेज दिया है.
शहर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) पहले से काम कर रहा है. सीएम योगी का निर्देश है कि दोनों सिस्टम को एक कर दिया जाए और शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लेटेस्ट तकनीकी का प्रयोग हो. निर्देश के क्रम में शहर को इंटीग्रेटेड कैमरों से लैस करने की योजना है, जिस पर काम चल रहा है.
विशाल सिंह, नगर आयुक्त