अयोध्याः जिले के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके में नाली के विवाद में जब मामला थाने तक पहुंचा तो एक पक्ष को पुलिस की बात न मानना महंगा पड़ गया. आरोप है कि दारोगा ने इंसाफ की दरकार लेकर थाने पहुंचे एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. दारोगा की पिटाई से घायल पीड़ित का इलाज में अस्पताल चल रहा है. पुलिस की इस बेरहमी का मामला मुख्यमंत्री के पोर्टल तक पहुंच गया है. पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे प्रकरण पर सीओ बीकापुर ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच करने की बात कही है. पीड़ित की पिटाई का आरोप बीकापुर कोतवाली के दरोगा सतीश चंद्र पर लगा है.
इसे भी पढ़ें-मकान गिराने गए मजदूरों पर गिरी दीवार, मौत
मामला मीडिया में आने के बाद संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है. जिसमें संबंधित पक्ष को बुलाया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.