ETV Bharat / state

दारोगा ने फरियादी को कमरे में बंद करके बेल्ट से पीटा - Complaint of Bikapur Inspector on cm Portal

यूपी के अयोध्या में दारोगा पर फरियादी को कमरे में बंद करके पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

अयोध्या में दारोगा पर फरियादी की पिटाई करने का आरोप.
अयोध्या में दारोगा पर फरियादी की पिटाई करने का आरोप.
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 8:03 PM IST

अयोध्याः जिले के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके में नाली के विवाद में जब मामला थाने तक पहुंचा तो एक पक्ष को पुलिस की बात न मानना महंगा पड़ गया. आरोप है कि दारोगा ने इंसाफ की दरकार लेकर थाने पहुंचे एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. दारोगा की पिटाई से घायल पीड़ित का इलाज में अस्पताल चल रहा है. पुलिस की इस बेरहमी का मामला मुख्यमंत्री के पोर्टल तक पहुंच गया है. पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे प्रकरण पर सीओ बीकापुर ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच करने की बात कही है. पीड़ित की पिटाई का आरोप बीकापुर कोतवाली के दरोगा सतीश चंद्र पर लगा है.

अयोध्या में दारोगा पर फरियादी की पिटाई करने का आरोप.
आरोप है कि नाली के विवाद में दो पक्षों के बीच पुलिस द्वारा बनाए गए समझौते के मसौदे को न मानने से गुस्साए पुलिस वालों ने बंद कमरे में जलालपुर भग्गू निवासी तुफैल अहमद को जमकर पीटा. तुफैल अहमद ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर पुलिसिया जुल्म की दास्तां सुनाई. उन्होंने आरोप लगाया कि उसे और उसके पड़ोसी को नाली विवाद की शिकायत मिलने थाने में बुलाया गया था. समझौते के प्रस्ताव को इंकार करने पर दारोगा आग बबूला हो गए और उसे बंद कमरे में बंद करके बेल्ट से जमकर पिटाई की. पिटाई की वजह उसके शरीर में जगह-जगह गंभीर चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें-मकान गिराने गए मजदूरों पर गिरी दीवार, मौत

मामला मीडिया में आने के बाद संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है. जिसमें संबंधित पक्ष को बुलाया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

अयोध्याः जिले के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके में नाली के विवाद में जब मामला थाने तक पहुंचा तो एक पक्ष को पुलिस की बात न मानना महंगा पड़ गया. आरोप है कि दारोगा ने इंसाफ की दरकार लेकर थाने पहुंचे एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. दारोगा की पिटाई से घायल पीड़ित का इलाज में अस्पताल चल रहा है. पुलिस की इस बेरहमी का मामला मुख्यमंत्री के पोर्टल तक पहुंच गया है. पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे प्रकरण पर सीओ बीकापुर ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच करने की बात कही है. पीड़ित की पिटाई का आरोप बीकापुर कोतवाली के दरोगा सतीश चंद्र पर लगा है.

अयोध्या में दारोगा पर फरियादी की पिटाई करने का आरोप.
आरोप है कि नाली के विवाद में दो पक्षों के बीच पुलिस द्वारा बनाए गए समझौते के मसौदे को न मानने से गुस्साए पुलिस वालों ने बंद कमरे में जलालपुर भग्गू निवासी तुफैल अहमद को जमकर पीटा. तुफैल अहमद ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर पुलिसिया जुल्म की दास्तां सुनाई. उन्होंने आरोप लगाया कि उसे और उसके पड़ोसी को नाली विवाद की शिकायत मिलने थाने में बुलाया गया था. समझौते के प्रस्ताव को इंकार करने पर दारोगा आग बबूला हो गए और उसे बंद कमरे में बंद करके बेल्ट से जमकर पिटाई की. पिटाई की वजह उसके शरीर में जगह-जगह गंभीर चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें-मकान गिराने गए मजदूरों पर गिरी दीवार, मौत

मामला मीडिया में आने के बाद संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है. जिसमें संबंधित पक्ष को बुलाया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.