ETV Bharat / state

अयोध्या: पत्नी और उसके प्रेमी पर पति ने फेंका बम, दोनों घायल - पत्नी और उसके आशिक पर पति ने फेंका बम

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी पत्नी और उसका प्रेमी घायल हो गए. आरोपी ने देशी सुतली बम से हमला किया और फरार हो गया.

etv bharat
पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से किया हमला
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 12:39 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 2:16 AM IST

अयोध्या: मामला अयोध्या की कांशीराम कॉलोनी का है. यहां पत्नी की बेवफाई से नाराज युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया. इस हमले में युवक की पत्नी और उसका प्रेमी घायल हो गए. घायलों को अयोध्या के श्रीराम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी देते एसपी सिटी.
जानें पूरा मामला
  • घटना कांशीराम कॉलोनी की है.
  • पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया.
  • इस हमले में पत्नी और प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • पुलिस के अनुसार, महिला का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
  • इस बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था.
  • शनिवार की शाम महिला का प्रेमी उसके घर सब्जी देने आया था.
  • उसी दौरान पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया.
  • पुलिस ने दोनों घायलों को श्रीराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
  • उसके बाद उन दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी पति फरार है.

कांशीराम कॉलोनी में बमबाजी की घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया. वहीं कांशीराम कॉलोनी के बाहर झोले में बम भी बरामद किया गया है, जिसको बम डिस्पोजल दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
विजयपाल सिंह, एसपी सिटी, अयोध्या

अयोध्या: मामला अयोध्या की कांशीराम कॉलोनी का है. यहां पत्नी की बेवफाई से नाराज युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया. इस हमले में युवक की पत्नी और उसका प्रेमी घायल हो गए. घायलों को अयोध्या के श्रीराम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी देते एसपी सिटी.
जानें पूरा मामला
  • घटना कांशीराम कॉलोनी की है.
  • पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया.
  • इस हमले में पत्नी और प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • पुलिस के अनुसार, महिला का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
  • इस बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था.
  • शनिवार की शाम महिला का प्रेमी उसके घर सब्जी देने आया था.
  • उसी दौरान पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया.
  • पुलिस ने दोनों घायलों को श्रीराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
  • उसके बाद उन दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी पति फरार है.

कांशीराम कॉलोनी में बमबाजी की घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया. वहीं कांशीराम कॉलोनी के बाहर झोले में बम भी बरामद किया गया है, जिसको बम डिस्पोजल दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
विजयपाल सिंह, एसपी सिटी, अयोध्या

Intro:अयोध्या. कारसेवकपुरम के पास रामघाट काशीराम कालोनी में बमबाजी की घटना में दो लोग घायल हो गए है . घायल में एक युवक मनोज व एक महिला घायल हुए है . दोनों प्रेमी प्रेमिका बताये जाते है . महिला शादीशुदा है . पुलिस के अनुसार महिला के पति जयकिशन उर्फ जालिम ने अपने साथी के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी व पत्नी को मौके पर मिलते देख देशी बमों से हमला किया है . बताया जा रहा है की आरोपी पति जयकिसन उर्फ़ जालिम अपने साथ कई बम एक झोले में लेकर आया था . तीन देशी बम से हमला किया गया है . एक देशी बम बाद में पुलिस ने बरामद किया है . जिसे बम डिस्पोजल दस्ते ने पानी में डालकर निष्क्रिय कर दिया है . घायल युवक मनोज व महिला कोमल को श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है . पुलिस ने मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

V/0-1-अयोध्या के हाई सिक्यूरिटी जोने का महत्वपूर्ण स्थल राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने की कार्यशाला से कुछ दुरी पर बनी काशीराम कालोनी में पति द्वारा पत्नी कोमल से मिलने आये प्रेमी पर ताबड़तोड़ तीन देशी बमों से हमला किया गया है . जिसमे महिला व उसका प्रेमी दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए है . पुलिस के अनुसार कोमल नाम की शादीशुदा महिला का प्रेम प्रसंग मनोज यादव से चल रहा था . महिला का अपने पति जालिम से विवाद भी चल रहा था . महिला के पति जयकिसन उर्फ़ जालिम को अपनी पत्नी का प्रेम प्रसंग दुसरे युवक के साथ अखर रहा था . जिसका वह विरोध भी करता रहा है . महिला ने अपने पति की  शिकायत अयोध्या कोतवाली में पुलिस से की थी .आज शाम को काशीराम कालोनी में महिला कोमल ने अपने प्रेमी मनोज यादव से सब्जी मगाई . प्रेमी मनोज यादव शब्जी देने के लिए काशीराम कालोनी स्कूटी से पंहुचा था . उसी दौरान काशीराम कालोनी के गेट पर खड़े पति ने अपने एक साथी के साथ देशी बम से पत्नी कोमल व प्रेमी मनोज के ऊपर हमला कर दिया . बताया जा रहा है की तीन बमों से ताबड़तोड़ हमला किया गया है . बम के हमले से पत्नी कोमल व प्रेमी मनोज यादव घायल हो गए . मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को पहले श्री राम अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया . उसके बाद उन दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया . घायल महिला कोमल व उसका प्रेमी मनोज यादव की हालात ठीक नहीं बताई जा रही है।

Body:V/0-2- काशीराम कालोनी में बमबाजी की घटना की सुचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई . मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को श्री राम अस्पताल पहुचाया .वही काशीराम कालोनी के बाहर झोले में बम भी बरामद किया गया है . जिसको बम डिस्पोजल दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया . मौके पर पहुचे एसपी नगर विजयपाल सिंह का कहना है की आरोपी पति जयकिसन उर्फ जालिम को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमे बनाई है।जिसको जल्दी ही पकड़ा जायेगा।

Byte-विजयपाल सिंह - एसपी सिटी अयोध्या  
Byte-कोमल-घायल महिला 
Byte-मनोज यादव-घायल प्रेमी Conclusion:Wrap
दिनेश मिश्रा
8707765484

कृपया वॉइस ओवर करवा लीजिए, यहां माहौल सही नहीं है, अभी हॉस्पिटल में ही हूँ।
Last Updated : Feb 2, 2020, 2:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.