ETV Bharat / state

बिना अनुमति के काट डाले सागौन के सैकड़ों हरे पेड़ - tree owner arrested

यूपी के अयोध्या में हरे-भरे सागौन के सैकड़ों पेड़ों को ठेकेदार ने बिना अनुमति ही लिए कटवा डाले. ग्रामीणों की शिकायत पर उप प्रभागीय वन अधिकारी कुमारगंज ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.

अयोध्या में पेड़ की कटाई
अयोध्या में पेड़ की कटाई
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:32 PM IST

अयोध्याः जिले के कुमारगंज वन रेंज में हरे-भरे पेड़ों को काटना लगातार जारी है. विभागीय उच्चाधिकारियों की सख्ती के बावजूद भी ठेकेदार ने बिना अनुमति ही लिए किसान के सैकड़ों सागौन के पेड़ कटवा डाले. ग्रामीणों की शिकायत पर उप प्रभागीय वन अधिकारी कुमारगंज ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत कुमारगंज थाने की पुलिस चौकी चिलबिली क्षेत्र के मरूई गनेशपुर गांव निवासी कृषक रामनाथ खेत के किनारे लगे सैकड़ों सागौन के पेड़ लगे थे. रायबरेली जनपद के लकड़ी ठेकेदार मुकेश कुमार ने बिना वन विभाग व पुलिस विभाग को सूचना दिए ही प्रतिबंधित पेड़ों का कटान कर दिया था. पेड़ काटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी ने आरोपी कृषक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.

ठेकेदार ने 108 पेड़ कटवा डाला
डिप्टी रेंजर राजेश कुमार यादव, बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को ठेकेदार नेबिना अनुमति के 18 पेड़ सागौन के काटे गए थे. इसके बाद 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए 30 हजार रुपये तत्काल वसूल भी किया गया. इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा 108 पेड़ कटवा डाला. दोबारा पेड़ों के काटे जाने की जानकारी पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी तथा पेड़ मालिक तिलकराम को पकड़कर वन रेंज ले आई. बुधवार को अवैध कटान कराने के आरोपी पेड़ मालिक तिलकराम के विरुद्ध विभागीय मुकदमा कायम करते हुए बीट प्रभारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने हिरासत में लिए गए पेड़ मालिक को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद के न्यायालय में पेश किया.

अवैध कटान के मामले में ही वन रेंज से हटाए गए थे
विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले के टास्क फोर्स प्रभारी रविशंकर प्रसाद कुमारगंज वन रेंज में हुई अवैध कटान के मामले में ही वन रेंज से हटाए गए थे. प्रभागीय वन अधिकारी ने अवैध कटान के आरोपी रविशंकर प्रसाद पर मेहरबान हो गए थे, जिन्हें समूचे जिले में अवैध कटान रोकने के लिए टास्क फोर्स प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनकी ताजपोशी कर दी थी.

पेड़ के मालिक को भेजा जेला
वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध कटान की जांच रिपोर्ट डीएफओ को प्रेषित की जा रही है. फिलहाल अवैध कटान के आरोपी पेड़ मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मौके पर मिली लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है.

अयोध्याः जिले के कुमारगंज वन रेंज में हरे-भरे पेड़ों को काटना लगातार जारी है. विभागीय उच्चाधिकारियों की सख्ती के बावजूद भी ठेकेदार ने बिना अनुमति ही लिए किसान के सैकड़ों सागौन के पेड़ कटवा डाले. ग्रामीणों की शिकायत पर उप प्रभागीय वन अधिकारी कुमारगंज ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत कुमारगंज थाने की पुलिस चौकी चिलबिली क्षेत्र के मरूई गनेशपुर गांव निवासी कृषक रामनाथ खेत के किनारे लगे सैकड़ों सागौन के पेड़ लगे थे. रायबरेली जनपद के लकड़ी ठेकेदार मुकेश कुमार ने बिना वन विभाग व पुलिस विभाग को सूचना दिए ही प्रतिबंधित पेड़ों का कटान कर दिया था. पेड़ काटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी ने आरोपी कृषक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.

ठेकेदार ने 108 पेड़ कटवा डाला
डिप्टी रेंजर राजेश कुमार यादव, बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को ठेकेदार नेबिना अनुमति के 18 पेड़ सागौन के काटे गए थे. इसके बाद 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए 30 हजार रुपये तत्काल वसूल भी किया गया. इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा 108 पेड़ कटवा डाला. दोबारा पेड़ों के काटे जाने की जानकारी पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी तथा पेड़ मालिक तिलकराम को पकड़कर वन रेंज ले आई. बुधवार को अवैध कटान कराने के आरोपी पेड़ मालिक तिलकराम के विरुद्ध विभागीय मुकदमा कायम करते हुए बीट प्रभारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने हिरासत में लिए गए पेड़ मालिक को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद के न्यायालय में पेश किया.

अवैध कटान के मामले में ही वन रेंज से हटाए गए थे
विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले के टास्क फोर्स प्रभारी रविशंकर प्रसाद कुमारगंज वन रेंज में हुई अवैध कटान के मामले में ही वन रेंज से हटाए गए थे. प्रभागीय वन अधिकारी ने अवैध कटान के आरोपी रविशंकर प्रसाद पर मेहरबान हो गए थे, जिन्हें समूचे जिले में अवैध कटान रोकने के लिए टास्क फोर्स प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनकी ताजपोशी कर दी थी.

पेड़ के मालिक को भेजा जेला
वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध कटान की जांच रिपोर्ट डीएफओ को प्रेषित की जा रही है. फिलहाल अवैध कटान के आरोपी पेड़ मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मौके पर मिली लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.