अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट में जिले के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद की प्रतिदिन सुनवाई के दौरान एक बार फिर भक्तों में अलख जगी है. राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में महंत और हिंदू पक्षकार महान धर्मदास की अगुवाई में अनवरत हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें- कल्याण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, अयोध्या मामले में जारी होगा समन
राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं के निराकरण के लिए पाठ-
- अयोध्या के विवादित ढांचा के लिए सुप्रीम कोर्ट में प्रतिदिन प्रतिदिन सुनवाई होती है.
- इसी कड़ी में राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए एक बार फिर भक्तों में अलख जागी हैं.
- हनुमानगढ़ी के महंत और हिंदू पक्षकार महान धर्मदास की अगुवाई में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया है.
- हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा.
- हनुमान चालीसा के पाठ में श्रद्धालु और अयोध्या के संत महंत शामिल हो रहे हैं.
- राम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए तरह-तरह के अनुष्ठान समय-समय पर किए जाते रहे हैं.